July 29, 2025

Awadh Speed News

Just another wordpress site

कलावती पैलेस में आयोजित पांच दिवसीय अयोध्या कला संस्कृति महाकुम्भ में अपना स्कूल टीम द्वारा स्वदेश सेवा रत्न से 35 विभूतियों को किया सम्मानित

1 min read
Spread the love

अयोध्या।

जनपद अयोध्या के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के निकट स्थित कलावती पैलेस में आयोजित पांच दिवसीय अयोध्या कला संस्कृति महाकुम्भ में वंचित वर्ग के बच्चों के लिए समर्पित निःशुल्क अपना स्कूल की टीम द्वारा देश के विभिन्न क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाली 35 विभूतियों को मुख्य अतिथि श्री अनिरुद्ध सिंह क्षेत्राधिकारी,विशिष्ट अतिथि श्री राज त्रिपाठी चेयरमैन शहीद मेला मैनपुरी,श्री डीपी यादव गुरूजी अमित परिवार द्वारा अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए स्वदेश सेवा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवन व तस्वीर पर माल्यार्पण कर व विशिष्ट अतिथियों द्वारा पुष्पांजलि के साथ किया गया। सर्वप्रथम अपना स्कूल से निकलकर सरकारी स्कूल की ओर कदम बढ़ाने के साथ अपनी कक्ष में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाली मेधावी छात्रा महक और परी को मुख्य अतिथि के रूप में पधारे क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह द्वारा उत्साहवर्धन हेतु मेडल प्रदान करते हुए पठन-पाठन सामग्री के साथ साबुन तेल ब्रश मंजन इत्यादि का कीट प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन अपना स्कूल के संचालक सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव खाकी वाले गुरूजी ने किया।इस कार्यक्रम में अपना स्कूल की टीम में मार्गदर्शक के रूप में ओम प्रकाश सिंह तथा विशेष सहयोगी के रूप में समाजसेवी राजन यादव,ऋषभ शर्मा,अंशिका सिंह और विनय कुशवाहा उपस्थित रहे। अयोध्या के वंचित वर्ग के बच्चों के लिए समर्पित खाकी वाले गुरुजी रणजीत यादव द्वारा संचालित निःशुल्क अपना स्कूल नवंबर 2021से अनवरत बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर है। संम्मानित होने वाली विभूतियों में शिव कुमार मौर्य कृषि क्षेत्र गोण्डा से,समाजसेवा क्षेत्र में सत्येन्द्र यादव बलिया से,इन्दू भूषण पाण्डेय पत्रकारिता क्षेत्र में अयोध्या से,डॉ॰मनीष राय चिकित्सा क्षेत्र अयोध्या से,मृगेन्द्र राज आज का अभिमन्यु
अयोध्या से, धीरज श्रीवास्तव समाजसेवा क्षेत्र अयोध्या से,शिल्पी गौतम पुलिस सेवा अम्बेडकरनगर से,शनि वर्मा कोच जिला रायफल क्लब अयोध्या,अभिषेक शुरूआत शिक्षा क्षेत्र प्रयागराज, मो0 अहद रक्तदान क्षेत्र अयोध्या,नितिन गुप्ता संस्थापक स्टडी 91प्रयागराज,कविराज दास समाजसेवा अयोध्या,डॉ॰ मुकुल कांति दास पर्यावरण संरक्षण गोण्डा,पल्लवी वर्मा आरोही एक उड़ान अयोध्या, राजन श्रीवास्तव वैज्ञानिक शिक्षा अयोध्या,के.के.यादव पहलवान एशियन गेम वाराणसी,तोषी तिवारी लोक गायिका अयोध्या,हनुमान सोनी समाजसेवा अयोध्या, अशोक मौर्या संपादक पत्रिका साहित्य सम्राट अयोध्या,महिला आरक्षी अफसाना बानों मिशन शक्ति कानपुर नगर,वरिष्ठ कवि रामानन्द सागर अयोध्या,आशीष मिश्रा रामायण मेला संयोजक अयोध्या,नित्यानंद यादव जल पुलिस अयोध्या,प्रदीप श्रीवास्तव संपादक पत्रिका प्रणाम पर्यटन लखनऊ,करन अर्जुन संगीत अयोध्या,सैय्यद सुबानी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटमैच उद्घोषक अयोध्या,कुलभूषण शाहू दाना पानी सेवा संस्थान अयोध्या,नरेन्द्र प्रसाद वर्मा कृषि अनुसंधान अयोध्या,राजीव रंजन स्टेशन अधीक्षक अयोध्या जंक्शन समेत 35 लोगो को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अयोध्या कला संस्कृति महाकुंभ के अध्यक्ष एसबी सागर प्रजापति,निदेशक अम्बरीष चंद्र पाण्डे,समाजसेवी आकाश गुप्ता,संजय यादव,अंतरिक्ष श्रीवास्तव,प्रतिभा यादव,इंदरप्रीत बेदी समेत तमाम गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *