घायल अवस्था में पड़ा नीलगाय वन विभाग को पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुदस्सर खान ने दिया सूचना
1 min readघायल अवस्था में पड़ा नीलगाय वन विभाग को पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुदस्सर खान ने दिया सूचना
लचर व्यवस्था ने ले लिया बेजूबान की जान
सुलतानपुर
आपको बताते चलें जहां योगी सरकार द्वारा पशु पक्षियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है वही वन विभाग के अधिकारियों करीब 24 घंटे से घायल पड़े नीलगाय को पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुदस्सर खान ने सूचना दिया सूचना पर वन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया जिससे आनंन फानन में अधिकारियों के द्वारा एक दूसरे अधिकारी को संपर्क साधने में जुटे हुए। समय रहते कोई भी वन विभाग के अधिकारी घायल पड़े नीलगाय को उठाने नहीं पहुंचे और घायल अवस्था में नीलगाय तड़प रहा है। यह घटना दिनांक -01-04-2025 रात्रि में गिरा हुआ है। वहीं दूसरे दिन दिनांक -02-04-2025 को ग्रामीणों के द्वारा ग्रामीणों के द्वारा पूर्व जिला पंचायत सदस्य को रोका कर बताया कि एक नीलगाय तड़प रहा है धीरज प्रदीप कपिल देव मुकेश कल्लू व ग्राम प्रधान आदि लोगों ने नीलगाय की रक्षा के लिए आगे बढ़कर कदम उठाया है जो सराहनीय कार्य है। दिनांक 02-04-2025 समय-04:30 वन विभाग के अधिकारी राकेश चौहान के निर्देश पर घटनास्थल पर पहुंचे और देखा कि एक घायलावस्था में नीलगाय तड़प रहा था लेकिन गाड़ियों की व्यवस्था करते और जब तक वहां पिकअप पहुंची तब तक 1 घंटे का समय बीत चुका था अंततः नीलगाय की मौत हो जाती है फिर उसके बाद वन विभाग के अधिकारी बताते 1500 रुपये देकर जेसीबी मशीन बुलाकर 25 किलो नमक डालकर मिट्टी में गढ़वा दिया गया। यह घटना सिस्टम और स्वास्थ्य व्यवस्था पर उत्तर प्रदेश सुशासन व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है। इसी तरह का इसी तरह का कानून व्यवस्था और सरकारी सिस्टम पीड़ित पहुंचते पहुंचते पीड़ित दम तोड़ देता है अंततः नमक डालकर जेसीबी से गड्ढे खुदवा कर डाल दिया जाता है जो यह सरकारी सिस्टम पर तमाचा।
