सडक दुर्घटना में घायल नवयुवक की इलाज के दौरान मौत
1 min readमिल्कीपुर।
थाना क्षेत्र इनायतनगर के पटखौली बाजार में अयोध्या-रायबरेली फोरलेन पर होली के दिन हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार चाचा-भतीजा घायल हो थे।जिसमें गंभीर रूप से घायल मुकेश प्रजापति (25) पुत्र राजाराम निवासी करमडांडा थाना इनायतनगर की मेडिकल कॉलेज लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। बताते चलें होली के दिन मुकेश प्रजापति अपने भतीजे गोलू प्रजापति (16) के साथ बाइक से बारुन बाजार जा रहे थे तभी उसे पीछे से एक तेज गति चारपहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया था। दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीरावस्था में दोनों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था।जहां चिकित्सकों ने गंभीरावस्था होने के कारण मुकेश प्रजापति को मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया था।
