अज्ञात वाहन ने रात के अंधेरे में गाय को दलदल भरे गड्ढे में लाकर धकेला, गाय की हुई मौत
1 min readमिल्कीपुर।
इनायत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंधीअंधा श्रवण आश्रम के निकट सड़क किनारे गड्ढे के दलदल में फंसकर एक गाय की मौत हो गई। आश्रम के महंत स्वामी कृष्णाचार्य जी महाराज ने बताया कि बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने उन्हें एक गाय के दलदल में फंसे होने की जानकारी दिया। सूचना मिलते ही उन्होंने स्थानीय लोगों के सहयोग से गाय को दलदल से बाहर निकलवाया और उसका इलाज पशु चिकित्साधिकारी बारुन बाजार शशि कुमारी की देखरेख में कराया। इलाज के दूसरे दिन बृहस्पतिवार दोपहर में गाय की मौत हो गई। इसके बाद महंत ने गौमाता को सम्मान के साथ अंतिम संस्कार मंदिर परिसर में ही करवा दिया। अंतिम संस्कार के समय पुलिस के साथ-साथ पशु अस्पताल के कर्मचारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे। पूरे मामले के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के अंधेरे में किसी अज्ञात पिकअप वाहन इस गाय को सड़क किनारे गड्ढे में लाकर धकेल दिया जिससे वह चोटिल हो गई और दलदल में फंस जाने के कारण बाहर नहीं निकल पाई।
