40 घरों का आवागमन बंद,आबादी के जमीन पर खड़ी हुई दीवाल
1 min readमिल्कीपुर/अयोध्या
मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के रौतावां गांव में 40 परिवारों का आवागमन का रास्ता बंद कर दिया गया है। तालाब व आबादी के खाते में दर्ज 263 तथा 338 पर अवरूद्ध करके दबंगों ने रातों-रात 6 फीट ऊंची दीवाल खड़ी कर गेट लगा दिया है। रौतावां गांव निवासी दलित तारकेश, राम अंजोर आदि ने उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर को दिए गए प्रार्थना पत्र में गांव के निवासी उमाशंकर सिंह पुत्र राम अक्षय व विजय सिंह, जय सिंह, द्वारा गाटा संख्या 263 जो तालाब के खाते में दर्ज है। वही गाटा संख्या 338 जो आबादी के खाते में दर्ज है जिस पर विगत चार दिनों से दबंगों द्वारा निर्माण किए जाने की बात कही है। वही शिकायती प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेते हुए उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर राजीव रतन सिंह ने क्षेत्रीय लेखपाल को जांच करने का आदेश दिया था लेकिन उसमें कोई कार्यवाही नहीं की गई है इसके बाद दर्जनों की संख्या में लोग ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के साथ मिल्कीपुर तहसील में पहुंच कर मामले की शिकायत की परंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई।
थक हारकर ग्रामीणों ने इस मामले में जिलाधिकारी अयोध्या से न्याय की गुहार लगाई है। उपरोक्त मामले में मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई है ग्रामीणों का कहना है कि सैकड़ो वर्ष से इसी रास्ते से आते जाते थे जिसे अब बंद कर दिया गया है वही ग्रामीणों ने मीडिया से मुखातिब होते हुए लेखपाल और उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर पर मिली भगत का आरोप लगाया है।

