पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या को लेकर तहसीलदार मिल्कीपुर को दिया गया ज्ञापन
1 min readसीतापुर
सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या को लेकर मिल्कीपुर के पत्रकारों में गहरा आक्रोश देखा गया। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह व महामंत्री विनय गुप्ता के नेतृत्व में मिल्कीपुर तहसीलदार सुमित कुमार सिंह को मुख्यमंत्री को संबोधित चार सूत्रीय कर ज्ञापन देकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। पत्रकारों ने शासन से पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता देने तथा पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की माँग की है। तथा मृतक पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई के परिवार को समुचित सुरक्षा प्रदान करने की मांग की। अवगत कराना है कि सीतापुर जिले में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की गोली मारकर हत्या की गई जिसको लेकर पूरे देश के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। तथा हत्यारों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की है। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के तहसील महामंत्री विनय गुप्ता ने बताया कि पत्रकार अपना जीवन जोखिम में डालकर भ्रष्टाचार को उजागर करता है इस तरह की घटनाओं से भ्रष्टाचारियों का मनोबल बढ़ेगा और शासन की भ्रष्टाचार के प्रति लड़ाई को कमजोर करेगा। अत इस मामले में हथियारों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इस मौके पर नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के तहसील अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह महामंत्री विनय गुप्ता अशोक सिंह सूरज कौशल सहित अन्य कई पत्रकार उपस्थित रहे।
