सीएचसी खण्डासा पर नदारद रहे डॉक्टर, मायूस लौटने को मजबूर हुए मरीज
1 min readसीएचसी खण्डासा पर नदारद रहे डॉक्टर, मायूस लौटने को मजबूर हुए मरीज
फार्मासिस्ट के सहारे चल रहा खण्डासा अस्पताल
अमानीगंज अयोध्या।
अयोध्या जनपद में होली त्यौहार को लेकर जिलाधिकारी अयोध्या द्वारा निर्देशित किया गया है कि जनपद के समस्त अस्पताल में डॉक्टरों की तैनाती रहेगी। वहीं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा भी आदेशित किया गया है कि स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी निरस्त की जाती है और अपने-अपने अस्पताल पर मुस्तैद रहें ताकि किसी को कोई दिक्कत ना हो सके। लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंडासा के डॉक्टरों द्वारा जिलाधिकारी अयोध्या तथा उप मुख्यमंत्री के आदेश को ठेंगा दिखाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खंडासा इन दिनों चर्चा में आ गया है। जहां के डॉक्टरों की मनमानी आए दिन सुर्खियों में रहती है। यहां पर तैनात डॉक्टर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेशों को नहीं मानते। तथा पदस्थापित कुछ लापरवाह कर्मी अपने कर्तव्य का पालन इमानदारी पूर्वक नहीं कर रहे हैं। यही नहीं पिछ्ले सप्ताह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंडासा में तैनात लापरवाह डॉक्टर की खबर प्रमुखता से प्रसारित की गई थी। परंतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खण्डासा में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों पर कोई असर नहीं देखने को मिला। जिसकी एक बानगी बृहस्पतिवार की सुबह देखने को मिली अस्पताल में आए मुन्ना मिश्रा निवासी पुरे झाऊ मिश्र का पुरवा जो कि सामान्य दर्द को लेकर डॉक्टर को दिखाने आए थे। अस्पताल में 10:30 बजे तक कोई भी डॉक्टर नहीं बैठा इसके बाद वह मायूस होकर वापस लौट गए। देखना है कि बिना बताये गायब रहने वाले डॉक्टरों पर क्या सीएमओ अयोध्या द्वारा कार्रवाई की जाएगी या फिर ऐसे लापरवाह डॉक्टरों पर मेहरबान रहते है। इस संबंध में जब सीएससी अधीक्षक खंडासा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अस्पताल में डॉक्टर अभिमन्यु सिंह की ड्यूटी लगी थी मैं जानकारी करता हूं किस वजह से उपस्थित नहीं है। इसके बाद इस मामले में सीएमओ अयोध्या से बात की गई तो उन्होंने जांच कर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।
