बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेने पहुंचे सीएम योगी, मां अन्नपूर्णा का किया कुमकुम पूजन, उतारी आरती
1 min readवाराणसी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार की शाम श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। बाबा विश्वनाथ का अभिषेक व पूजन कर लोकमंगल की कामना की। उन्होंने अन्नपूर्णा मंदिर में भी दर्शन-पूजन किया। माता का कुमकुम पूजन कर आरती उतारी और प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान महंत शंकर पुरी से कुंभाभिषेक आयोजन के बारे में जानकारी ली। सीएम ने काशी कोतवाल कालभैरव का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया।
सीएम योगी बुधवार की शाम दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। उन्होंने परियोजनाओं का निरीक्षण किया। वहीं सर्किट हाउस में अधिकारियों संग मीटिंग कर कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा की। इसके बाद श्री काशी विनश्वनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने विधिविधान से काशीपुराधिपति का अभिषेक और पूजन किया। प्रदेशवासियों के कल्याण और लोकमंगल की कामना की।
बाबा विश्वनाथ मंदिर में सविधि दर्शन पूजन के पश्चात सीएम अनपूर्णा मंदिर पहुंचे। वहां 21 ब्राह्मणों के मंत्रोचार के साथ पुष्पवर्षा से उनका स्वागत किया गया। महंत शंकरपुरी की मौजूदगी मे सीएम ने माता का कुमकुम पूजन कर आरती उतारी। देवी अन्नपूर्णा को नमन कर बाहर निकले। इसके बाद मंदिर में माता का प्रसाद ग्रहण किया। सीएम ने स्वर्ण शिखर को देखा, कुंभाभिषेक आयोजन के बारे में महंत शंकरपुरी ने जानकारी दी।
महंत ने मुख्यमंत्री को रजत प्रतिमा भेट कर माता चुनरी ओढ़ाई। इस दौरान अन्नपूर्णा मंदिर श्रीमहंत सुभाष पुरी, रविंद्र पुरी, यमुनापुरी,शिवांद पुरी, रमेश गिरी मृत्युंजय भारती, बंशी पुरी, प्रदीप श्रीवास्तव, धीरेन्द्र सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।
