गायत्री पब्लिक स्कूल में बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक का पर्व होली बड़े हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई
1 min readमिल्कीपुर अयोध्या
गायत्री पब्लिक स्कूल रेवतीगंज में बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक का पर्व होली हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। प्रशासनिक अधिकारी प्रभा शंकर शुक्ल की अगुवाई में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों के साथ होली के गीतों पर झूमते हुए जमकर अबीर गुलाल उड़ाए। प्रधानाचार्या शिखा दूबे ने कहा कि सतयुग से मनाया जा रहे पर्व होली से हमें ये सीख मिलती है कि हर एक बुराई का अंत सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि हिरण्यकश्यप की बहन होलिका और भक्त प्रह्लाद की कथा के साथ एक कथा ये भी प्रचलित है कि भगवान शिव की तपस्या भंग करने के लिये इन्द्र के आदेशानुसार कामदेव ने होली तक बसंत का प्रभाव फैलाकर भगवान शिव की तपस्या भंग की जिससे क्रोधित होकर शिव ने कामदेव को भस्म करके ये संदेश दिया कि किसी भी प्रकार की बुराई को अपने ऊपर हावी न होने दें। इस अवसर पर पूरे विद्यालय परिवार ने एक दूसरे को टीका लगाकर सुखद होली की मंगलकामनाएं प्रेषित किया।प्रबंधक उमा शंकर शुक्ल और उप प्रबंधक रमा शंकर शुक्ल ने होली की बधाई प्रेषित करते हुए अभिभावकों की निगरानी और दिशा निर्देश में पर्व मनाने की नसीहत दी।
