होली से पहले “अंडर ग्राउण्ड ” हुए आबकारी विभाग के खाकीधारी, कार्यालय पर लटक रह ताला
1 min readहोली से पहले “अण्डर ग्राउण्ड” हुए आबकारी के खाकीधारी
खुल्लम-खुल्ला फील्डिंग सजाने में जुटे अवैध शराब कारोबारी
पुलिस ने संभाली कमान, अभेद्य होगी डीएम-एसपी की व्यूहरचना
सुलतानपुर।

डीएम कुमार हर्ष एवं एसपी कुंवर अनुपम ने होली त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए भले ही अभेद्य व्यूहरचना की हो, लेकिन रंगों के पर्व पर सबसे अहम भूमिका निभाने वाला आबकारी महकमा अवैध शराब कारोबारियों के सामने हथियार डालते दिख रहा है। अब होली के त्योहार में चंद ही घण्टें बचे हैं, ऐसे में आबकारी के खाकीधारी मैदान छोड़कर अण्डर ग्राउंड हो गए हैं, जिससे नशे का काला कारोबार करने वाले खुल्लम-खुल्ला फील्डिंग सजाने में जुट गए हैं।
होली के त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जहां एक तरफ शासन और प्रशासन पिछले कई दिनों से जीरो ग्राउण्ड पर उतरकर अपनी रणनीति को सफल बनाने में जुटा है तो वहीं आबकारी महकमा होली से ऐन वक्त पहले दफ्तर और फील्ड छोड़कर अण्डर ग्राउण्ड हो गया है। ऐसे में नशे के काले कारोबार से जुड़े लोगों का रास्ता खुद-ब-खुद खाली हो गया है। सूत्रों की मानें तो होली के पर्व पर अवैध शराब की खपत को देखते हुए नगर क्षेत्र से सटे वल्लीपुर, चुनहा, मोलनापुर, हथियानाला, सैदपुर, टांटियानगर व जयसिंहपुर क्षेत्र के फतेहपुर संगत, पठानीपुर, छपरहवा, मीरपुर सरैया, बेलहरी, नटवा तथा कूरेभार के मठिया बहादुरपुर, धर्मदासपुर, नन्दापुर आदि स्थानों पर पखवारे भर से मौत की भट्ठी दिन-रात धधक रही है। इसी तरह भदैया के बदरुद्दीनपुर, सलाहपुर, बरुई, बेलामोहन, बेलासदा, कुछमुछ, करोमी, बरगदवा, कमनगढ़,लम्भुआ के तराई गांवों लोटिया, नरेन्दापुर, देवाढ़ व चांदा के छापर, मल्हीपुर, छापर गोला, गोपीनाथपुर, शाहपुर, बैंतीकला, बैंतीखुर्द, राजापुर, सोनावां स्थित ईंट भट्ठों तथा मोतिगरपुर के खैरहा, काछा-भिटौरा आदि स्थानों पर भी बड़े पैमाने पर कच्ची शराब बनाकर तैयार की गई है। इसी तरह कुड़वार के खादर बसंतपुर, भड़रा परशुरामपुर, लाल का पुरवा, नीर सहिया, गजेहड़ी, मिठनेपुर आदि स्थानों पर अवैध शराब का धन्धा आम है। अवैध शराब के काले कारोबार की कमर तोड़ने के लिए आबकारी महकमे के जिन कंधों पर जिम्मेदारी है वही पिछले कुछ दिनों में एक-दो स्थानों पर छापेमारी कर छोटी-मोटी कार्यवाही कर अपनी पीठ खुद थप-थपा ली। अब ऐसे में होली का पर्व सकुशल निपटे इसके लिए पुलिस महकमें की जिम्मेदारियां बढ़ गई है। नगर व ग्रामीण इलाकों में पुलिस पूरी मुस्तैदी से होलिका दहन व होली का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए तत्पर दिख रही है। इसके लिए डीएम कुमार हर्ष और एसपी कुँवर अनुपम स्वयं फील्ड में डटे हुए हैं वहीं आबकारी विभाग के खाकीधारी या तो फोन बंद कर या फिर अण्डरग्राउण्ड होने के बाद फोन उठाना भी मुनासिब नहीं समझ रहे हैं।