जमीन की पैमाइश को लेकर आत्मदाह करने वाले किसान सरदार वेद प्रकाश की मौत
1 min readज़मीन की पैमाइश से पीड़ित किसान वेद प्रकाश की मौत की सूचना पर पूर्व सांसद हाजी फज़लुर्रहमान ने समाजवादी पार्टी नेताओं के साथ पीड़ित परिवार से की मुलाक़ात, हर सम्भव मदद का दिया आश्वासन।
सहारनपुर के सुल्तानपुर में ज़मीन की पैमाइश को लेकर आत्मदाह करने वाले किसान सरदार वेदप्रकाश की मौत की सूचना पर सहारनपुर लोकसभा के पूर्व सांसद व वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता हाजी फज़लुर्रहमान ने समाजवादी नेताओं के साथ किसान के आवास पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाक़ात की। पूर्व सांसद हाजी फज़लुर्रहमान ने पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली तथा परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। पूर्व सांसद हाजी फज़लुर्रहमान ने कहा कि घटना बहुत दुःखद है, प्रशासन इस मामले की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही कर पीड़ित परिवार को न्याय देने का काम करे। पूर्व सांसद हाजी फज़लुर्रहमान ने कहा कि समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है तथा सरकार से मांग है कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवज़ा दिया जाए। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव/पूर्व मंत्री मांगेराम कश्यप व वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता फरहाद आलम गाड़ा में कहा कि किसान वेदप्रकाश ने जिन लोगों के कारण आत्महत्या की है उन्हें इसकी सज़ा ज़रूर मिलनी चाहिए और इस घटना की उच्च स्तरीय जांच होनी अतिआवश्यक है। इस दौरान चेयरमैन इकराम लाला, सरदार नवनीत कामरेड, अरशी हसन, सरवर गाड़ा, अहसान चेयरमैन, आफताब आलम, यूसुफ क़ुरैशी, सैयद हस्सान आदि उपस्थित रहे।
