March 14, 2025

Awadh Speed News

Just another wordpress site

सम्मान समारोह कार्यक्रम मे मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

1 min read
Spread the love

दूबेपुर सुल्तानपुर।

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में उच्च प्राथमिक के उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कई प्रतिभाशाली छात्रों को उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। समारोह में छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

विकास खण्ड दूबेपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत टिकरिया में आयोजित मानवृत्ति परीक्षा के मेधावियों का सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि रहे एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। और बताया कि सरकार सरकारी स्कूलों में कमजोर आय वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए भारत सरकार की ओर से चलाई गई राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा योजना के तहत चयनित बच्चों को 48000 हजार रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी। क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय टिकरिया से इस बार आयुष यादव, आलोक यादव, अभिनव मौर्य, आदर्श चौरसिया, नैंसी मौर्या, अन्नपूर्णा गुप्ता, करिश्मा प्रजापति, सपना, अनूप मौर्या, गुलशन यादव चयनित हुए हैं। इस मौके पर कानूपुर प्रधान लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी बच्चों को लंच बॉक्स वितरित किया और कहा कि हमारे छात्रों की सफलता हम सभी के लिए गर्व का विषय है। हमें उम्मीद है कि ये छात्र भविष्य में और भी ऊंचाइयों को छुएंगे और समाज का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा इस तरह के कार्यक्रम हमारे युवाओं को प्रोत्साहित करने और उनकी मेहनत को सराहने के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। हम हमेशा उनके साथ हैं और उनकी हर संभव मदद करेंगे। इस मौके पर वीडीओ दिव्या सिंह खंड शिक्षा अधिकारी दुबेपुर राम तीरथ वर्मा, जवाद असगर उर्फ नैय्यर मियां सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *