उज्जवला योजना के अंतर्गत 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का किया गया वितरण
1 min readप्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का किया गया वितरण
बांदा

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का किया गया वितरण।
जनपद बाॅदा में मा0 जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बाॅदा अजीत कुमार, जिलाधिकारी जे0रीभा व अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में 145829 पात्र परिवारों को सब्सिडी प्रदान की गई।
होली के त्यौहार के अवसर पर खुशियों के उपहार के रूप में प्रदेशवासियों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनान्तर्गत 1890 करोड़ की धनराशि से उ०प्र० के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेण्डर रिफिल सब्सिडी का वितरण मा0 मुख्यमंत्री, उ०प्र० सरकार योगी आदित्यनाथ द्वारा लोकभवन सभागार, लखनऊ से किया गया।
उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण महर्षि बामदेव सभागार कलेक्टे्ट में उज्जवला योजना के अन्तर्गत पात्र महिला लाभार्थियों एवं अन्य गणमान्य लोगों के मध्य किया गया।
कार्यक्रम में जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा गरीब एवं वंचित बचे लाभार्थियों को मुफ्त गैस सिलेण्डर होली के त्यौहार पर देने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 में इस योजना का शुभारम्भ किया गया था, जिससे गरीब महिलाओं को खाना बनाने में घुएं एवं अन्य होने वाली परेशानियों से मुक्ति मिल सके। 145829 लाभार्थियों को उनके खाते में फ्री उज्जवला गैस सब्सिडी रू0 511/प्रति लाभार्थी आॅनलाइन माध्यम से दी जायेगी। मा0 मुख्यमंत्री जी ने आज 1.86 करोेड महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेण्डर देने का वादा पूरा किया है। इस योजना से सभी पात्रों को बिना किसी भेदभाव के समान रूप से गैस सिलेण्डर निःशुल्क दिये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के हितों में एवं उनको सशक्त बनाने के लिए कन्य सुमंगला योजना, मातृ वन्दना योजना, जननी सुरक्षा योजना, बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ योजना तथा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना सहित अन्य योजनाएं संचालित की हैं, जिनका लाभ गरीब व पात्र लोगों को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत आगामी अप्रैल माह से एक लाख रूपये की धनराशि दी जायेगी। जनपद बाॅदा में इस योजना के प्रथम चरण में 173650 लाभार्थियों को लाभ दिया जा चुका है तथा द्वितीय चरण में 73472 उज्जवला गैस कनेक्शन वितरित किये गये हैं। इस प्रकार जनपद में कुल 2,47,122 उज्जवला कनेक्शन लाभार्थियों को दिये गये हैं।
कार्यक्रम में मा0 जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद एवं आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा तथा जिलाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से उज्जवला योजना के लाभार्थियों को रू0 511/ के डेमो चेक का वितरण किया। उन्होंने आज धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर उपस्थित लोगों को धूम्रपान व तम्बाकू मुक्त बनाये रखने के महा अभियान में सच्चे मन के साथ भाग लेने एवं व्यक्तिगत स्वास्थ्य एवं जन स्वास्थ्य के दृष्टिगत तम्बाकू का सेवन नही करने तथा अपने कार्यालयों को धूम्रपान एवं तम्बाकू मुक्त बनाये रखने के लिए संकल्प लेने की शपथ दिलायी।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष मालती बासू गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, अपर आयुक्त प्रशासन अमर पाल सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी उबैर्दुरहमान सहित योजना की पात्र महिला लाभार्थी बडी संख्या में उपस्थित रहीं।