आखिर “नेता का बेटा नेता कब तक,, के तहत चलाया जा रहा बहुआयामी दल का सदस्यता अभियान
1 min readलखीमपुर खीरी

भारत की प्रथम महिला शिक्षा का सावित्री वाली पहले की जयंती 10 मार्च बहुआयामी दल अपने स्थापना दिवस पर उत्तर प्रदेश के विशाल जनपद लखीमपुर खीरी हुआ राजधानी लखनऊ से अपने सदस्यता अभियान को आखिर नेता का बेटा नेट कब तक व बोल की लव आजाद है तेरे के कोटेशन के साथ में शुरू कर चुकी है प्राप्त जानकारी के अनुसार लखीमपुर कचहरी परिसर में पार्टी के महासचिव श्रीमान इश्तियाक अली मंसूरी जी के नेतृत्व में लगाए गए सदस्यता अभियान में 42 लोगों ने प्रथम दिन में ही पार्टी के सदस्यता ग्रहण की जबकि लखनऊ ग्रीन कॉरिडोर चौराहे पर लगाए गए सदस्यता अभियान के तहत 53 लोगों के द्वारा पार्टी की सदस्यता ग्रहण की सदस्यता केंद्र से जानकारी प्राप्ति हुई की पार्टी शिक्षा तकनीकी अनुसंधान पर कार्य कर रही है पार्टी से जुड़ने वाले साथी को शिक्षा से संबंधित अनेकों लाभ दिए जा रहे हैं वहीं स्नातक होने पर आपको पार्टी में पदाधिकारी के साथ-साथ में इच्छुक साथियों को पत्रकारिता के तौर पर भी नियुक्ति दी जा रही है पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान डॉक्टर के एम आमिश जी का कहना है कि पत्रकार, शिक्षक, अधिवक्ता विभिन्न सामाजिक सेवा संस्थाएं NGO आपस में मिलकर समाज में बदलाव ला सकते हैं व जमीनी समस्याओं का वैज्ञानिक तरीके से समाधान किया जा सकता है