विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के पदाधिकारियों द्वारा गौशाला पहुंचकर निरीक्षण
1 min readगौ रक्षा समिति ने गौशाला का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं, गौशाला कर्मचारियों को किया सम्मानित
बांदा
जनपद में सोमवार को विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के पदाधिकारियों द्वारा गौशाला पहुंचकर निरीक्षण किया गया साथ ही गौशाला में कार्यरत कर्मचारियों को सम्मानित करने का कार्य किया गया।
आपको बता दे कि विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति अपनी टीम के साथ कमासिन ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत बेर्राव की संचालित अस्थाई गौशाला में पहुंचे और वहां पर गौवंश के रख – रखाव, खाने – पीने संबंधी तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया। हालांकि इस मौके पर व्यवस्थाएं ठीक – ठाक पाई गई। जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति ने मौजूद ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राममूरत यादव को निर्देशित किया कि वे अन्य व्यवस्थाओं को भी और बेहतर कर लें तथा गौवंश को किसी प्रकार की कोई समस्या न होने पाए। इस दौरान पदाधिकारियों ने गौवंश को फूल – माला पहनाया और गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर गौशाला में कार्यरत कर्मचारियों को भी फूल – माला पहनाकर उन सभी को सम्मानित किया गया एवं गौवंश की सेवा में कोई कमी न रहे इसके लिए हिदायत दी गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति के साथ बबेरू तहसील अध्यक्ष प्रभंजन कुमार, प्रचार मंत्री रजनीश प्रजापति, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राममूरत यादव, एवं गौशाला कर्मचारी रामप्रताप यादव, भैरों वर्मा, रावेंद्र वर्मा, अखिलेश, शिवप्रसाद वर्मा सहित अन्य प्रमुख लोग मौजूद रहे।
