विभिन्न अपराधिक मामले में जिला बदर आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
1 min readजिला बदर का आरोपी कर रहा था शर्तों का उल्लंघन, आरोपी को पकड़ कर जिले से बाहर रहने की दी हिदायत
गुढ़ थाना प्रभारी शैल यादव को मुखबिर से मिली सूचना पर तुरंत ही संज्ञान लेते हुए की कार्यवाही
गुढ़

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनकर एवं पुलिस अधीक्षक मुख्या हिमाली पाठक के मार्गदर्शन में गुढ़ थाना प्रभारी शैल यादव को मुखबिर की सूचना मिली उसे सूचना मिली कि ग्राम चौंडियार में जिला बदर का आरोपी नागेंद्र पटेल उर्फ झल्लू पिता स्व. रामाधार पटेल आदेशों को उल्लंघन करते हुए खुलेआम घूम रहा जहां सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने तुरंत अपने हमराह स्टाफ को जानकारी देते हुए जिला बदर के आरोपी को पड़कर उस पर जिला बदर की शर्तों का उल्लंघन करते पाए जाने पर कार्यवाही की गई।
उक्त आरोपी को जिला को प्रकरण क्र. 01/24 को दिनांक 18/03/24 को प्रकरण तैयार किया गया था जिसमें न्यायालय जिला दण्डाधिकारी रीवा ने जिला बदर का आदेश पारित किया था दिनांक 02/ 04/24 को उक्त आरोपी को जिला बदर कर रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, व की मैहर जिले की सीमा से बाहर रहने हेतु आदेशित किया गया था जहां आरोपी न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन कर खुलेआम करते हुए अपने गृह ग्राम में घूम रहा था जो कि लगभग पिछले 1 महीने से यहीं पर रुका हुआ था जहां आज गुढ़ पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने उसको चौड़ियार मोड़ के पास पाया और एक वर्ष पूर्ण होने के पहले ही अपने मूल निवास में उपस्थित पाया गया। जिससे इस तरह का कृत जिला बदर के आदेशों के उल्लंघन व मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 14/15 के तहत दंडनीय अपराध घटित करते पाए जाने पर आरोपी को मौके पर गिरफ्तार किया गया। और गिरफ्तार करके आरोपी के विरुद्ध धारा 14 एवं 15 के तहत अपराध पंजीकृत करके पुलिस ने अपने विवेचना में ले लिया है।
गिरफ्तार आरोपी
नागेंद्र पटेल उर्फ झल्लू पिता स्वा. रामाधार पटेल उम्र 27 वर्ष निवासी चौड़ियार थाना गुढ़ जिला रीवा।
आपराधिक रिकार्ड
गिरफ्तार आरोपी का थाना गुढ़ में कुल 15 अपराधिक प्रकरण दर्ज है।
उक्त कार्यवाही मे महत्वपूर्ण भूमिका रही
थाना प्रभारी उप निरी. शैल यादव, प्रधान आरक्षक. द्वारिका पटेल, अयोध्या प्रजापति, विष्णु प्रजापति, आरक्षक. मान्धाता तिवारी, मनोज निनामा, मयंक गौतम, सरोवर हालदार, राजकुमार गुप्ता, अनिल दाहिया, सैनिक–संतोष मिश्रा, काशी यादव की इस कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
