श्रद्धालु भी अब करने लगे हैं जिक्र,गोमती मित्रों के रहते नहीं होती है फिक्र
1 min readसुल्तानपुर

नगर क्षेत्र का इकलौता पौराणिक धाम, स्नान पर्वों पर आदि गंगा मां गोमती के तट पर उमड़ने वाली भीड़ और गोमती मित्रों की उपस्थिति धीरे-धीरे श्रद्धालुओं के मन में एक विश्वास पैदा करने लगी है,उन्हें धाम पहुंचने पर किसी भी प्रकार की असुविधा होगी यह चिंता नहीं सताती है और गोमती मित्र भी उनके विश्वास को हमेशा जीवित रखते हैं,,माघी पूर्णिमा के स्नान पर्व पर भी भोर 5:00 बजे से ही प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन के नेतृत्व में सभी गोमती मित्र प्राप्त जिम्मेदारियां के साथ तट पर मौजूद थे,, बुजुर्गों और बच्चों को तट तक ले जाना,स्नान करने तक उनके अगल-बगल मौजूद रहना,महिला स्नानार्थियों को वस्त्र बदलने में दिक्कत ना हो इसकी व्यवस्था बनाना और उसके बाद सीता उपवन का भ्रमण कराना, लगभग 3 से 4 हजार श्रद्धालुओं ने सीता कुंड पहुंचकर पवित्र गोमती में डुबकी लगाई,व्यवस्था बनाए रखने में प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह,मीडिया प्रभारी रमेश महेश्वरी,प्रबंधक राजेंद्र शर्मा,मुन्ना पाठक,मुन्ना सोनी,दिनकर सिंह, अजय प्रताप सिंह,आलोक तिवारी,संत कुमार प्रधान,राकेश सिंह दद्दू, सेनजीत कसौधन दाऊ,राजा भैया,विकास शर्मा,अर्जुन यादव,अभय मिश्रा आदि मौजूद रहे।