अज्ञात कारणों से लगी आग में महिला झुलसी,दो बकरियां मरी
1 min readमिल्कीपुर।

थाना इनायत नगर की चौकी क्षेत्र बारुन बाजार अंतर्गत मेहदौना गांव के मजरे संडौली में शुक्रवार रात 8 बजे लगी भीषण आग में एक विधवा महिला झुलस गई तथा उसकी दो बकरियां जलकर मर गई। अज्ञात कारणों से लगी आग ने देखते-देखते अपना रौद्र रूप धारण किया और गरीब विधवा की पूरी गृहस्थी को चपेट में लेकर स्वाहा कर दिया।अग्निकांड के दौरान घर में मौजूद विधवा शान्ति देवी (50) पत्नी स्वर्गीय ओमनाथ अपनी बकरियों को बचाने के चक्कर में बुरी तरह झुलस गई।स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है।अग्निकांड में गरीब विधवा की जहां दो बकरियां जलकर मरी वही तीन अन्य बकरियां बुरी तरह जलकर झुलस गईं। आग को बुझाने के लिए मौके पर पहुंची फायर सर्विस ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। पूरी गृहस्थी जल जाने के बाद निराश्रित महिला एवं उसके बच्चों के सामने जीवन यापन का संकट पैदा हो गया है।