तालाब में मरा नीलगाय की दुर्गंध से पठन-पाठन प्रभावित
1 min readमिल्कीपुर

विकास खंड मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत सुरवारा में कंपोजिट विद्यालय के सामने तालाब में मरे नीलगाय की दुर्गंध से पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार विगत 5 फरवरी से स्कूल के सामने तालाब में एक नीलगाय मरा हुआ है जो कि पानी में सड़कर फूल गया है। विगत 10 दिनों से मरे नीलगाय के शव से भयंकर दुर्गंध निकल रही है जिससे बगल में स्थित कंपोजिट विद्यालय सुरवारा में पढ़ने आ रहे सैकड़ों बच्चों को भारी असुविधा हो रही है। इस संबंध में ग्राम पंचायत अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मामला उनकी जानकारी में नहीं है,कहा कि जल्द ही उच्च अधिकारियों और ग्राम प्रधान से बात कर समस्या का समाधान कराया जाएगा।
