September 8, 2024

पुलिस द्वारा फरियादी की समस्या की अनसुनी कर उसके साथ की गई अभद्रता

1 min read
Spread the love

पुलिस द्वारा फरियादी की समस्या की अनसुनी कर उसके साथ की गई अभद्रता

कर्नलगंज/परसपुर गोण्डा।

जहां एक ओर खुद को काफी सख्त तेज तर्रार कहलाने वाले पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्र द्वारा अपने अधीनस्थ पुलिस कर्मियों को फरियादियों के साथ मित्र पुलिस की तरह पेश आने और उनकी समस्या को गंभीरता से सुनकर त्वरित कार्रवाई करने के प्रायः निर्देश दिए जा रहे हैं वहीं पुलिस कर्मी हैं कि अपने मनमानी निरंकुश कार्यप्रणाली से बाज नहीं आ रहे। ताजा मामला थाना परसपुर के शाहपुर चौकी क्षेत्र का है, जहां स्थानीय पुलिस द्वारा दबंगो को संरक्षण देते हुए फरियादी की समस्या की अनसुनी कर उसके साथ अभद्रता किये जाने का गंभीर मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक प्रभारी निरीक्षक थाना परसपुर गोंडा को पीड़ित राजकुमार बहेलिया पुत्र टेनी बहेलिया निवासी ग्राम लोकई पुरवा बहुवन मदार मांझा जनपद गोंडा ने दिये गये प्रार्थना पत्र में कहा गया कि जिस जमीन का बंटवारा अभी तक नहीं हुआ है उस जमीन में बबूल का पेड़ लगा हुआ था। बिना जमीन का बंटवारा हुए विपक्षी मूलचंद बहेलिया पुत्र चंद्रिका पता उपरोक्त उस बबूल के पेड़ को रविवार दिनांक 20/3/2022 को काटकर गिरा दिए, प्रार्थी द्वारा पेड़ काटने से मना किया गया तो विपक्षी प्रार्थी को गाली गलौज देते फौजदारी पर आमादा हो गये। पेड़ मौके पर कटा पड़ा है। मौका देखकर विपक्षी लकड़ी उठा सकते हैं। प्रार्थी द्वारा इस घटना की सूचना डायल 112 पर भी दिया गया। घटना की सूचना देकर पीड़ित ने त्वरित कार्यवाही करने की मांग की लेकिन थाने की पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई ना करके उल्टे फरियादी के प्रति अभद्र टिप्पणी की गई और दबंग विपक्षी को संरक्षण देकर मामला अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर बताकर वापस कर दिया गया और काटे गए पेड़ की लकड़ी को कब्जे में नहीं लिया गया। जिससे पीड़ित ने विवश होकर उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *