पात्र गृहस्थी व अंत्योदय राशन कार्ड का लाभ ले रहा करोड़ पति कोटेदार
1 min readपात्र गृहस्थी व अंत्योदय राशन कार्ड का लाभ ले रहा करोड़ पति कोटेदार
तहसील क्षेत्र कर्नलगंज का है मामला,सरकार के नियम निर्देशों को दिखाया जा रहा ठेंगा
कर्नलगंज,गोण्डा।
केंद्र सरकार द्वारा कई वर्षों पूर्व लागू की गई खाद्य सुरक्षा मिशन योजना जिम्मेदार अधिकारियों कर्मचारियों और खाद्यान्न कालाबाजारी करने वाले लोगों की सांठ-गांठ के चलते भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती जा रही है। वहीं बड़े पैमाने पर अपात्रों द्वारा शासन के नियम निर्देशों को ठेंगा दिखाते हुए पात्र गृहस्थी एवं अन्त्योदय अन्न योजना का लाभ लिया जा रहा है। जिसका जीता जागता उदाहरण तहसील क्षेत्र कर्नलगंज में सामने आया है। जहां करीब दो करोड़ की सम्पत्ति के स्वामी कोटेदार द्वारा पात्र गृहस्थी व अंत्योदय राशन कार्ड का लाभ लेकर सरकार के नियमों को ठेंगा दिखाया जा रहा है। जिसकी शिकायत भी हुई लेकिन कई दिनों के बाद भी कोई कार्रवाई नही हुई है। मामला तहसील क्षेत्र कर्नलगंज अन्तर्गत विकास खंड हलधरमऊ के ग्राम बरबटपुर से जुड़ा है। यहां के निवासी अली अहमद ग्राम पंचायत बरबटपुर के उचितदर विक्रेता हैं। कोटे की दुकान के अलावा इनके पास एक कम्बाइन मशीन, दो ट्रेक्टर, एक धान मशीन, एक बोलेरो गाड़ी, तीन मोटर साइकिल के साथ ही करीब पचास लाख रुपये से अधिक की लागत के तीन मकान भी है। वहीं पैतृक भूमि के अलावा इन्होंने कुछ भूमि का बैनामा भी कराया है। इसके बावजूद भी तथ्य छिपाते हुये कोटेदार ने अपनी पत्नी लोधई के नाम पात्र गृहस्थी व बहू परवीन के नाम से अन्त्योदय राशन कार्ड जारी करवा रखा है। इतनी सम्पत्ति होने के बाद भी प्रतिमाह 55 किलो सरकारी राशन प्राप्त कर सरकारी मशीनरी को सरासर ठेंगा दिखा रहे हैं। उक्त संबंध में ग्राम बरबटपुर निवासी समीम ने पोर्टल के माध्यम से इसकी आनलाइन शिकायत करके रिकवरी कराते हुये मुकदमा दर्ज कराकर कार्यवाही करने की मांग की है। यही नहीं कोटेदार के पुत्र मोहम्मद अहमद ने कम्बाइन मशीन, दो ट्रेक्टर, एक धान मशीन, एक बोलेरो गाड़ी, तीन मोटर साइकिल के साथ ही तीन मकान होने की बात स्वीकार किया है। पूर्ति दिनेश कुमार वर्मा ने बताया कि रिकवरी की नोटिस भेजी जा रही है। वहीं उपजिलाधिकारी से दूरभाष के माध्यम से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो सका।