अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल रियल मी व हैंड पर्स जिसमें 2000 रूपये रखा था, को छीन कर भागा हुआ गिरफ्तार
1 min readसुलतानपुर
जनपद के नगर कोतवाली में वादिनी/पीड़िता श्रीमती गरिमा तिवारी पत्नी श्री महेन्द्र तिवारी निवासी 463/2 सिरवारा रोड नया नगर को0 नगर जनपद सुलतानपुर का दिनाँक 11.01.2025 को समय 05 बजे शाम को कौशिक PCO जनरल स्टोर से एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल रियल मी माडल P1 5G व हैंड पर्स जिसमें 2000 रूपये रखा था, को छीन कर भाग गया । प्रकरण के सम्बन्ध में मु0अ0स0 0031/2025 धारा 304 भारतीय न्याय संहिता पंजीकृत हुआ ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सुलतानपुर के आदेश पर एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के नेतृत्व में वाछिँत अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना को0नगर की पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभियुक्त अरशद पुत्र मो०वसीम खान निवासी म0न0 1118/01 महादेव कालोनी नार्मल चौराहा थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर को आज दिनांक 13.01.2025 को समय 14.10 बजे मुखबिर की सूचना पर जिला पंचायत मार्केट सिरवारा रोड से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के पास से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित मोबाईल व हैण्ड बैग व 200 रूपया नगद बरामद हुआ जिसके आधार पर धारा 317(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 की बढ़ोत्तरी करते हुये अभियुक्त को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम.
प्रभारी निरीक्षक नारद मुनि सिंह
- उ0नि0कृष्ण प्रसाद वर्मा
- उ0नि0 पंकज कुमार
- हे0का0प्रताप विक्रम सिंह
- हे0का0 नरेन्द्र मिश्रा