कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड “बी” के पद पर पदोन्नति होने पर स्टार लगाकर दी शुभकामनाएं
1 min readसुलतानपुर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर श्री कुँवर अनुपम सिंह द्वारा जनपद में तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड “ए” 1.अमितेश कुमार थाना कोतवाली नगर,2.सुभाष चन्द्र थाना कादीपुर, 3.रंजीत यादव थाना जयसिंहपुर, 4. इन्द्रभूषण सिंह थाना शिवगढ़ का कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड “बी” के पद पर पदोन्नति होने पर स्टार लगाकर शुभकामनाएं दी गयी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गयी । मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर भी मौजूद रहे ।