हज़रत ख्वाजा ग़रीब नवाज़ के उर्स पर कुल शरीफ का आयोजन
1 min readमिल्कीपुर।
खिहारन स्थित मदरसा दारुल उलूम राजा ए मुस्तफा की ओर से हज़रत ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती संजरी अजमेरी रहमतुल्लाह अलैह के सालाना उर्स के मौके पर कुल शरीफ़ और मिलाद का आयोजन किया गया। ख्वाजा गरीब नवाज के 813 वें सालाना उर्स के मौके पर आयोजित कुल शरीफ़ और मिलाद में कुराने पाक की तिलावत किया गया। इस मौके पर उलेमाओं ने तकरीर और नात शरीफ पढ़कर ख्वाजा गरीब नवाज के संदेश को बताया।कार्यक्रम के संयोजक मौलाना हिदायतुल्लाह कादरी ने कहा कि हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज ने हम सभी को इंसानियत,एकता और मोहब्बत का पाठ पढ़ाया है उन्होंने सभी को सच्चाई और ईमानदारी के रास्ते पर चलने की हिदायत दिया है।कार्यक्रम का संचालन कर रहे हाफिज असलम राजा इस्माइली ने कहा कि ख़्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर सभी धर्म के मानने वाले लोग जाते हैं वहां सबकी मनोकामना पूर्ण होती है,ख्वाजा के दरवाजे सभी के लिए खुले हुए हैं वहां किसी जाति बिरादरी में कोई फर्क नहीं होता है। इस मौके पर प्रमुख रूप से मौलवी नियाज अंसारी, तौसीफ खान,मोहम्मद हफीज सलमानी,जाहिद हुसैन कल्लू,गुलजार खान,मोहम्मद युनुस अंसारी,मोहम्मद इश्तियाक,मोहम्मद कलीम अहिरौली,अहमद रजा,अमजद खान,फरहान खान समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।