पुरैनी और जयराम बाबा इलेवन की टीमें क्वार्टर फाइनल में
1 min readमिल्कीपुर।
विकासखंड मिल्कीपुर के ग्राम सफदरभारी में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को पुरैनी और जयराम बाबा इलेवन की टीमें जीतीं।पहले मैच में पुरैनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 93 रन बनाएं इसके जवाब में भदरसा 87 रन ही बना सकी और मुकाबला 6 रनों से हार गई, इस मैच में अजय यादव मैन ऑफ द मैच रहे।दूसरे मैच में तरौली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 97 रन बनाए जिसके जवाब में जयराम बाबा इलेवन ने 98 रन बना कर मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया,इस मैच में रवी तेजा मैन ऑफ द मैच रहे।मैच का शुभारंभ समाजसेवी अभिषेक कौशल ने फीता काटकर किया उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय लेते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया।इस मौके पर प्रेम शंकर गुप्ता,मुकेश गुप्ता,दीपक मिश्रा,प्रवेश पांडेय,सत्यम पांडेय,सचिन पांडेय,विवेक तिवारी,राम प्रकाश चौहान,अनिल ओझा सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।