वन विभाग व स्थानीय पुलिस की मिली भगत से हरे वृक्षों पर लगातार चल रहा आरा, हो रहा अवैध कटान
1 min readरक्षा करने वाला व्यक्ति भक्षक बन गया तो कैसे बचेगा प्रतिबंधित पेड़
मिल्कीपुर अयोध्या
इनायत नगर थाना क्षेत्र में लगातार हरे वृक्षों पर आरा चल रहा है, जहां एक तरफ सरकार द्वारा वृक्ष लगाने का दावा करती है वहीं दूसरी तरफ वन विभाग व स्थानीय पुलिस की सांठ घांट से प्रतिबंधित पेड़ों पर दिनदहाड़े आरा चल रहा है। बताते चले की इनायत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परसवां निकट कलुआ मऊ पेट्रोल टंकी के बगल दिन दहाड़े ठेकेदारों द्वारा बेखौफ होकर दो दिन पहले तीन पेड़ महुआ के काट कर उठा ले गए। न स्थानीय पुलिस कब है और ना ही वन विभाग का ठेकेदार के इतने हौसले बुलंद हो गए हैं कि भाई नाम की चीज नहीं रह गई है वहीं दूसरी तरफ अमानीगंज क्षेत्र के अंतर्गत विनायकपुर निकट डीबीएस मेमोरियल हॉस्पिटल से पीछे चार पैर सागवान के दस दिन पहले ठेकेदारों द्वारा काट कर उठा ले गए थे जिस पर स्थानीय पुलिस और वन विभाग कोई कार्यवाही नहीं कर सका। सरकार के वृक्ष लगाओ वृक्ष बचाओ अभियान का कोई महत्व कुमारगंज वन रेंज में देखने को नहीं मिल रहा है लगातार प्रतिबंधित पेड़ काटे जा रहे हैं और स्थानीय पुलिस और वन विभाग मूर्ख दर्शक बनी बैठी है। वही जब ग्रामीणों द्वारा शिकायत की जाती है तो फर्जी जुर्माना का हवाला देते हुए मामले में लिपा पोती कर देते हैं। देखना है खबर चलने के बाद मामले में ठेकेदारों पर कार्रवाई होती है या फिर ऐसे ही अवैध पेड़ों पर कटान चलता रहेगा।