विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की हो रही स्क्रीनिंग, किसी बच्चे को कोई बीमारी होने पर होगा मुफ्त में इलाज
1 min readअयोध्या मिल्कीपुर
मिल्कीपुर के सहायता प्राप्त स्कूलों में चल रहा स्वास्थ्य शिविर, स्वास्थ्य शिविर में बच्चों के स्वास्थ्य जांच के साथ दी जा रही बीमारियों एवं उससे बचाव की जानकारी। तीन दिन से लगातार चल रहा स्वास्थ्य शिविर, बच्चों के स्वास्थ्य सम्बन्धी डाटा किये गये एकत्र एवं किसी भी तरह के बीमार बच्चों के लिए सी एच सी में एक दिन शनिवार को किया जाएगा इलाज।सी एच सी अधीक्षक डा. ध्रुव कुमार यादव ने बताया कि सभी बच्चों की स्क्रीनिंग मेरे साथ टीम के सदस्यों द्वारा कर ली गयी है तथा किसी भी तरह के बीमार बच्चों को बताया गया है कि वह शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर पहुंचे, साधारण बीमारी का इलाज सीएचसी पर दिया जायेगा यदि किसी को गंभीर बीमारी है तो उसे आगे जहां भी सुविधा उपलब्ध है वहां से इलाज दिया जाएगा। स्वास्थ्य जागरूकता शिविर में सी एच सी अधीक्षक डा ध्रुव कुमार यादव के साथ पूरी टीम, विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार तिवारी के साथ विद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे।