RTO के पूर्व सिपाही के घर 2.85 करोड़ कैश और 60 किलो चांदी की सिल्लियां, Discovery जैसी 4 SUV कार, नोट गिनने की बड़ी मशीनें मिली
मध्य_प्रदेश भोपाल
परिवहन विभाग के पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा के भोपाल स्थित घर पर लोकायुक्त के जारी छापे में लगातार बड़े खुलासे हो रहे हैं. छापे में अब तक पूर्व आरटीओ कांस्टेबल के घर और दफ्तर से 2 करोड़ 85 लाख रुपये कैश मिला है. इसके अलावा 50 लाख कीमत के सोने, चांदी और डायमंड के जेवरात मिले हैं, RTO के पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा के घर से 60 किलो की चांदी की सिल्लियां भी मिली हैं, सौरभ के घर पर लोकायुक्त को 4 एसयूवी भी मिली हैं, जिनमें एक डिस्कवरी जैसी लक्ज़री कार भी शामिल है, सौरभ के घर और दफ्तर से करोड़ों की संपत्तियों के दस्तावेज़ भी मिले हैं। पूरी सर्च के दौरान टीम को सबसे ज्यादा हैरान चांदी की सिल्लियों और नोट गिनने की बड़ी मशीनों ने किया। फिलहाल जिनकी जांच जारी है। जानकारी के अनुसार सौरभ साल 2015 में पिता की मौत के बाद अनुकंपा पर आरटीओ में नौकरी मिली। लेकिन महज 7 साल की नौकरी करने के बाद ही सौरभ ने नौकरी छोड़ दी।।