मोस्ट कल्याण संस्थान के जनरल सेक्रेटरी ने बाबा साहेब पर अमर्यादित टिप्पणी से जताया आक्रोश, सौंपा ज्ञापन
1 min readकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग
सुलतानपुर।
मोस्ट कल्याण संस्थान के जनरल सेक्रेटरी राम उजागिर यादव के नेतृत्व में राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा गया।
ज्ञापन में लिखा है कि बीते 17 दिसम्बर को राज्यसभा में सत्र के दौरान देश के केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा कहा गया कि “अब एक फैशन हो गया है कि अम्बेडकर-अम्बेडकर-अम्बेडकर इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता” की अमर्यादित टिप्पणी की गयी है, जिससे बाबा साहेब को मानने वाले करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। मोस्ट के लोग श्री शाह के उक्त कथन की घोर निंदा करते हैं और अविलंब माफी मांगने व मंत्री पद से बर्खास्त और भविष्य में इस तरह की दुष्कृति को रोकने की मांग राष्ट्रपति से की है।
ज्ञापन देने वालों में मोस्ट प्रदेश कमेटी से.नि. प्रधानाचार्य विनोद कुमार यादव, मोस्ट प्रदेश प्रमुख जीशान अहमद, मीडिया प्रभारी अनिल कुमार निषाद, दिलीप निषाद, एडवोकेट तिलकधारी गौतम, प्रमोद आदि लोग उपस्थित रहे।