बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने निकाली शौर्य यात्रा, पुलिस प्रशासन रहा अलर्ट
1 min read
सहारनपुर
जनपद के गंगोह के रामबाग स्थित सरोवर पार्क में इकट्ठा हुए बजरंग दल के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन किया-सम्मेलन में मुख्य प्रवक्ता यशपाल सिंह व विशिष्ट अतिथि संतुष्टि चौधरी ने सम्मेलन को संबोधित कर अपने दल के लोगो को जागरूक किया-सम्मेलन के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने “बजरंग दल के चीते हैं अपने दम पर जीते हैं” नारों के साथ शौर्य यात्रा निकाल कर हिंदू समाज को जागृत किया -यात्रा नानोता चोंक से होकर शिवचोंक – गणेश चोंक होती हुई वपसा ककराली सरोवर पर पहुंचकर समाप्त हुई-इस मौके पर अंशुमन चौधरी – मोनकित पुंडीर-प्रीत बहादुर दिग्विजय त्यागी-अतुल महाराणा सहित बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।