पुलिस ने 01 नफर अभियुक्त को चोरी गयी 01 अदद मोटर साईकिल के साथ किया गिरफ्तार
1 min readअयोध्या
जनपद के थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या पुलिस ने 01 नफर अभियुक्त को चोरी गयी 01 अदद मोटर साईकिल के साथ किया गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या, राजकरन नय्यर द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवं पुलिस अधीक्षक नगर मधुवन कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर शैलेन्द्र सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अश्विनी कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा, थाना स्थानीय पर वादी आशुतोष कुमार दूबे पुत्र श्री राम कुमार दूबे निवासी पंडित का पुरवा मलिकपुर थाना पूराकलंदर जनपद अयोध्या की तहरीर पर बाबत वादी की मोटरसाईकिल वाहन संख्या- UP42BD6770 को अज्ञात चोर द्वारा कचेहरी गेट से चोरी कर लेने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 644/2024 धारा 303(2) बी0एन0एस0 में प्रकाश में आये अभियुक्त राम आशीष पुत्र श्री राम जियावन निवासी नगरा बदली थाना छावनी जनपद बस्ती उम्र करीब 31 वर्ष को पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर भाजपा कार्यालय तिराहा के पास से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
- राम आशीष पुत्र श्री राम जियावन निवासी नगरा बदली थाना छावनी जनपद बस्ती उम्र करीब 31 वर्ष ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से बरामदगी- - एक अदद मो0सा0 संख्या UP42 BD 6770 (स्पेलेण्डर प्लस) ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग:- - मु0अ0सं0 644/2024 धारा 303(2)/ 317 (2) बी0एन0एस0 थाना को0नगर, अयोध्या ।
गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम:- - उ0नि0 अमित कुमार प्रभारी चौकी सिविल लाइन थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
- उ0नि0 रघुवीर सिंह प्रभारी चौकी रिकाबगंज थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
- का0 बृजेश यादव थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
- का0 विकास यादव थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।