भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापना की चौथी वर्षगांठ पर भव्य कार्यक्रम
1 min readअयोध्या
सोहावल के कुड़ौली गांव में भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापना की चौथी वर्षगांठ पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि मोहनलाल गंज लखनऊ से विधायक व अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति संयुक्त समिति के सदस्य अमरेश कुमार व डॉक्टर रिचा राजपूत सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तर प्रदेश रहे।इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक करुणाकर पांडे बब्बू का जन्मदिन भी मनाया गया जिसमें हजारों हजार गरीब महिलाओं को साड़ी व पुरुषों को कंबल वितरित किया गया।इस अवसर पर बोलते हुए अमरेश कुमार ने कहा की बब्बू पांडे द्वारा परशुराम मूर्ति स्थापना दिवस के चौथी वर्ष गांठ पर किया गया यह कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है उन्होंने भगवान परशुराम के धार्मिक कृतित्व पर भी प्रकाश डाला। विधायक ने बब्बू पांडे के जन्मदिन पर अपनी हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि आप द्वारा जिस प्रकार गरीबों की मदद की जा रही है भगवान परशुराम के आशीर्वाद से आप निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहेंगे।कार्यक्रम में बोलते हुए पिछड़ा वर्ग आयोग की सदस्य व युवा मोर्चा यू पी की सोशल मीडिया प्रमुख डॉ ऋचा राजपूत ने कहा उत्तर प्रदेश में जहां हम लोग पैदा हुए हम भाग्यशाली हैं लेकिन जो लोग अयोध्या में पैदा हुए वह सौभाग्यशाली हैं क्योंकि भगवान राम ने जहां जन्म लिया था उस धरती पर जन्म लेने वाला बहुत ही सौभाग्यशाली माना गया है। उन्होंने भी बब्बू के जन्मदिन पर अपनी हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए उन्हे लंबी उम्र पाने का होने का आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में ओमप्रकाश निराला का सांस्कृतिक कार्यक्रम सराहनीय रहा उन्होंने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से भगवान परशुराम के गुणों का बखान करते हुए कार्यक्रम के आयोजन बब्बू पांडे के जन्मदिन पर मंगल गीतों से पूरे माहौल को सराबोर कर दिया। कार्यक्रम को भूतपूर्व विधायक शोभा सिंह सिंह चौहान वरिष्ठ भाजपा नेता सूर्यप्रसाद श्रीवास्तव, अनुपम मिश्रा अरुण तिवारी ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सोहावल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुधीर मिश्रा ने किया।इस अवसर पर अरुणाकर पांडे, नंद कुमार सिंह सभासद आशीष श्रीवास्तव ,धन्ना सिंह, करन सिंह, भाजपा के मंडल महामंत्री धर्मेंद्र सिंह, सुरेंद्र कोरी, सहित बहुत भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।