December 12, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

भारत स्काउट गाइड के अन्तर्गत जनपदीय स्काउट गाइड रैली एवं सर्वोंच्चतम कैडेट प्रतियोगिता

1 min read
Spread the love

फर्रुखाबाद

जनपद में भारत स्काउट गाइड के अन्तर्गत जनपदीय स्काउट गाइड रैली एवं सर्वोच्चतम कैडेट प्रतियोगिता के अंतिम दिवस पर सुंदर कार्यक्रमों के साथ स्काउट एवं गाइड के उत्साह रहा। सर्व धर्म प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। जिसको चमन शुक्ला ने किया।उसके बाद प्रभात फेरी में सभी दलों के स्काउट गाइड की ओर से नारों के साथ प्रतिभाग किया गया। ध्वज शिष्टाचार के साथ प्रतियोगिताओं का आरंभ हुआ। साहसिक क्रिया मैं हर दल के चार-चार प्रतिभागियों ने चलती साइकिल से रुमाल उठाकर अपनी कुशलता का परिचय दिया। पूरे दल के प्रतिभागियों द्वारा मीनारे व आकृतियां बनाकर टीम का परिचय दिया गया। तंबू एवं पुल निर्माण में सभी दलों का उत्साह दिखा। फू्रट प्लाजा, तंबू सजावट, ग्रामीण विकास एवं हस्त निर्मित क्राफ्ट की प्रदर्शनी एवं गेट टावर, झांकी का प्रदर्शन किया गया। दलों के प्रतिभागियों ने भोजन बनाकर मुख्य अतिथियों को चखने के लिए प्रस्तुत किये। जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी दलों के तंबू का निरीक्षण किया और सभी दलों का उत्साहवर्धन किया। समापन समारोह के शुभारम्भ पर लार्ड बैडेन पॉवेल व लेडी बैडेन पॉवेल के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारम्भ हुआ। जिला मुख्यायुक्त दिनेश वर्मा, जिला सचिव महेश चन्द्र राजपूत, रैली संयोजक इंदू मिश्रा, विनीत चौहान, आशीष कुमार ने माल्यार्पण कर बैच लगाकर अतिथियों का स्वागत किया। एनएकेपी इंटर कालेज, मदन मोहन कनोडिया बालिका इंटर कालेज की छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत किया। सचिव महेश राजपूत ने आख्या प्रस्तुत की। अतिथियों ने कार्यक्रम की प्रशंसा की। साथ ही संयोजकों की भी प्रशंसा की गई। सर्वोच्च कैडेट्स प्रथम कशिश अग्निहोत्री, द्वितीय गौरी गौर, तृतीय स्थान पर भूमि रही। सर्वोच्च स्काउट में प्रथम मोहित कुशवाहा, द्वितीय अभय कुमार, तृतीय प्रियांश कुमार रहे। स्काउट विंग में ए श्रेणी प्राप्त आदर्श विद्यालय पितौरा, रस्तोगी इंटर कालेज, भारतीय पाठशाला इंटर कालेज रहा। बी श्रेणी में महावीर इंटर कालेज, राष्ट्रीय जनता इंटर कालेज, मोहन लाल शुक्ला आदर्श इंटर कालेज, बाबारामदीन इंटर कालेज, बिलासो देवी इंटर कालेज, रामानंद बालक इंटर कालेज रहा। गाइड टीमों में ए श्रेणी एनएकेपी इंटर कालेज, मदन मोहन कनोडिया इंटर कालेज, सिटी गल्र्स इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज राजेपुर रहा। बी श्रेणी में राष्ट्रीय जनता इंटर कालेज, रामानंद बालिका इंटर कालेज, कन्या विद्या पीठ कायमगंज, कस्तूरबा गांधी विद्यालय कायमगंज, रखा बालिका इंटर कालेज रहा। सी श्रेणी में बिलासो देवी इंटर कालेज, केजीवी कस्तूरबा राजेपुर, महावीर इंटर कालेज, कस्तूरबा गांधी विद्यालय कमालगंज रहा। संचालन भारती मिश्रा ने किया। इस मौके पर जिला स्काउट मास्टर सुधीर कुशवाहा का निर्देशन रहा। इस दौरान कोषाध्यक्ष संतोष कुमार त्रिपाठी, प्रधानाचार्य अनिल सिंह, सुमन त्रिपाठी, ऐस्तर रोज दयाल, संदीप चतुर्वेदी, हरिप्रकाश मिश्रा, प्रमोद गंगवार, गजेन्द्र सिंह, गाइड कैप्टन पुष्पा सिंह, हिमलेश शाक्य, वीना गौतम, ज्योति कुशवाहा, सीमा सिंह, पुष्पेन्द्र शर्मा, सर्वेश श्रीवास्तव, डा0 यशवंत सिंह, योगेश कुमार, ध्रुव मिश्रा, वैभव सोमवंशी, विवाह सिंह, रचना उमराव, रजनी वर्मा, अनिल गंगवार, शैलेन्द्र यादव, पूनम शुक्ला, सतेन्द्र सिंह, योगेश कुमार, पुष्कर मिश्रा,सर्विस रोवर विपुल कुमार, आसिब मंसूरी आदि लोग मौजूद रहे। अतिथियों द्वारा प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। राष्ट्रगान के साथ समापन हुआ।

योगेश कुमार ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *