डॉ विनोद कुमार द्विवेदी ने असिस्टेंट प्रोफेसर बनकर बढ़ाया मान
1 min readडॉ विनोद कुमार द्विवेदी ने असिस्टेंट प्रोफेसर बनकर बढ़ाया मान
एनडी यूनिवर्सिटी कुमारगंज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुए चयनित
मिल्कीपुर-अयोध्या।
तहसील मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत उछाहपाली मजरे दूबे का पुरवा निवासी डॉ विनोद कुमार द्विवेदी ने असिस्टेंट प्रोफेसर बनकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है।उनके बड़े भाई विनय कुमार द्विवेदी ने बताया कि उनके भाई का चयन आचार्य नरेंद्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ है।चयन होने पर घर-परिवार के साथ साथ पूरे गांव में हर्ष का माहौल है।वहीं दूसरी ओर असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित डॉ विनोद कुमार द्विवेदी ने अपनी सफलता का श्रेय घर वालों की प्रेरणा और सहयोग को बताया है।उन्होंने सभी छात्रों को सफलता प्राप्त करने के लिए धैर्य के साथ परिश्रम और निरंतर तैयारी करने को बताया है।कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता है। इस मौके पर मीठेगांव ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमित सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ विनोद कुमार द्विवेदी ने शून्य से शुरुआत करते हुए यह सफलता अर्जित किया है और पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है।उनकी सफलता से गांव तथा आसपास के क्षेत्र में बच्चे प्रेरणा लेंगे और आगे बढ़ेंगे।इस मौके पर उन्होंने डॉ विनोद कुमार द्विवेदी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।