डबल डेकर बस एक्सप्रेस-वे पर खड़े वाटर टैंकर से टकराकर पलटा
1 min readकन्नौज में शुक्रवार दोपहर डबल डेकर बस एक्सप्रेस-वे पर खड़े वाटर टैंकर से टकराकर पलट गई।
हादसा लखनऊ – आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुआ। हादसे में 8 लोगों की मौके पर मौत हो गई। लगभग 38 यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद कई सवारियां बस के नीचे दब गईं। बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी। हादसा सकरावा और सौरिख थाने के बीच हुआ। जब ये हादसा हुआ तब, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का काफिला एक्सप्रेस-वे से गुजर रहा था। हादसा देखकर वो मौके पर रुक गए। पुलिसकर्मियों को जल्द घायलों को अस्पताल पहुंचाने को कहा।