सयुंक्त मंत्री द्वितीय पद पर प्रत्याशी श्री राकेश कुमार चौरसिया
1 min readअधिवक्ताओं के हित मे करूँगा सहयोग, विधि व्यवसाय से सामाजिक जागरूकता और लोकहितार्थी समाज का निर्माण करें अधिवक्ता बंधु
अयोध्या
जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ता व वार्षिक चुनाव बार एसोसिएशन 2024-2025 के सयुंक्त मंत्री द्वितीय पद पर प्रत्याशी श्री राकेश कुमार चौरसिया एडवोकेट ने अधिवक्ता हित के मुद्दों पर हमारे व्यूरो से बात करते हुए बताया कि अगर अधिवक्ता बंधुओ का प्रेम और सहयोग उन्हे मिला और बार एसोसिएशन के लिए कार्य करने का अवसर उन्हें प्रदान किया गया तो वह सर्वप्रथम चुनी हुई कार्यकारिणी के सहयोग से गो लोकवासी अधिवक्ता बंधुओ को उनकी आर्थिक सहायता राशि जो बकाया है दिलाये जाने, और बीमार अधिवक्ताओं के लिए व अधिवक्ता बंधुओ की बेटियों की शादी के लिए उनके घरों पर जाकर आर्थिक सहायता की एक मुश्त राशि दिलाने की पहल करेंगे , साथ ही अधिवक्ता बंधुओ के लिए मौजूदा पुस्तकायल को आधुनिक बनाये जाने व पुराने कानूनों मे बदलाव के बाद नये कानूनों की जानकारी के लिए अभ्यास कक्षाएं चलाये जाने के लिए भी कार्यकारिणी के सहयोग से व्यवस्था की जायेगी , साथ ही कनिष्क साथी व अधिवक्ता मित्र जो बार एसोसिएशन मे सदस्यता के लिए आते है बार कौंसिल अपना सदस्यता शुल्क कम कर दिया है तो हम प्रयास करेंगे कि बार एसोसिएशन अयोध्या की नवनिर्वाचित कमेटी भी इस पर विचार करे जिसने स्ववित्तपोषित अधिवक्ता बंधुओ पर पंजीकरण का आर्थिक बोझ कम हो और विधि व्यवसाय से जुड़कर जनपद के आम जन को न्याय दिलाने के प्रत्यनशील रह सकें , परिसर मे साफ़ – सफ़ाई का स्तर ठीक नही है शेडो और बरामदो की सफ़ाई नही हो पाती है जिसके लिए सुचारु रूप से व्यवस्था किया जाना अनिवार्य रूप से आवश्यक है।।