एसएसपी कार्यालय पर पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायतपत्र देकर लगाई न्याय की गुहार
1 min readपुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायतपत्र देकर लगाई न्याय की गुहार
बांदा
जनपद का मामला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सामने आया है जहां पर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायतपत्र देकर न्याय की गुहार लगाई , पीड़िता ग्राम- कोर्रही, थाना-बिसण्डा, जिला-बाँदा की निवासिनी। पीड़िता का पति राजू पुत्र कैरा दिनांक 18.08.2024 को समय 11 बजे दिन में अपनी मौसेरी बहन रामलली पत्नी शिवचरन की ससुराल ग्राम-सुदिनपुर थाना-भरतकूप जिला-चित्रकूट अपनी बजाज आटो टेम्पो नं०-यू०पी० 90 टी-8623
लेकर गया था। पीड़िता के ससुर कैरा ने अपने मोबाइल नं0-8127665427 से
समय लगभग 6.30 बजे शाम को अपने रिश्तेदार शिवचरन पुत्र सधुवा निवासी ग्राम – सुदिनपुर केमो0नं0-7522034257 में फोन करके अपने पुत्र की जानकारी
व बात करनी चाही, तो बताया कि पीड़िता का पुत्र नजदीक ही है, लेकिन बाद में बात करायेंगे। शिवचरन पुत्र सधुवा के ऊपर लिखे फोन से समय लगभग 7.00
बजे पीड़िता के ससुर के ऊपर लिखे फोन में फोन आया कि पीडिता के पति ग्राम- सुदिनपुर के तिराहे के पास गिर गया है। आरोप लगाते हुए कहा कि पीड़िता व पीडिता के परिजन जानकारी मिलने के बाद सुदिनपुर पहुंचे कि शिवचरन व शिवचरन के परिवार
वालों ने सभी एकराय होकर बोले कि गिर जाने से मौत हो गयी है, पीड़िता व पीडिता के परिजन शिवचरन की बातों पर विश्वास कर पीड़िता अपने पति का
मृत शरीर अपने गांव कोर्रही लेकर आयी और दिनांक 19.08.2024 को समय
लगभग 11 बजे दिन में दफनाया है। आरोप लगाते हुए कहा कि दाह संस्कार के दौरान पीड़िता के पति के मृत शरीर में सर, मुंह, पसलियों व अन्य जगह चोटें आयी हैं, परन्तु बिना पोस्टमार्टम कराये हुए दफना दिया गया। पीडिता को जानकारी हो रही है ,कि
शिवचरन अपने अज्ञात साथियों के साथ मिलकर पीड़िता के पति को मार दिया है और साक्ष्य मिटाने के लिये उसको गिरा हुआ बताकर दुर्घटना बताना चाहते हैं, इसलिये पीड़िता के पति के दफनाये गये शरीर को पुनः निकलवा कर पोस्ट
मार्टम कराया जाना आवश्यक है, ताकि सत्यता की जानकारी हो सके मांग है कि सूचना रिपोर्ट दर्ज कर पीड़िता के पति का दफनाये गये मृत शरीर को निकलवाकर पोस्टमार्टम कराया जाए।