बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर जी को श्रद्धांजलि देकर किया याद
1 min readबसपाइयों ने बाबा साहब डा भीमराव अम्बेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि देकर किया याद
बांदा
जनपद में बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न ,नारी मुक्तिदाता, गरीबों व अन्य उपेक्षित वर्गों के मसीहा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस पर -बांदा के संगम गार्डन गायत्री नगर बबेरू रोड में परिनिर्वाण दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि,विचार गोष्टी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गयाचरन दिनकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश ने डा0 बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उंन्हे याद किया,व बसपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बाबा साहब के विचारों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव जी ने सभी को जागरूक करने का काम किया था हमको उनके बताए हुए रास्ते पर चलने की जरूरत है व शिक्षा आदि लेने की जरूरत है व उनके विचारों पर अमल करके आगे बढ़ने की जरूरत है।
वही इस कार्यक्रम में बल्देव प्रसाद वर्मा मंडल प्रभारी चित्रकूट धाम मंडल ने भी बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए बाबा साहब को याद किया वह बसपा कार्यकर्ताओं को उनकी तमाम तरह की बातों को साझा करते हुए बाबा साहब के विचारों को बताते हुए सभी बसपा कार्यकर्ताओं को जागरूक करने का काम किया -वहीं इससे कार्यक्रम पर चंद्रभान सिंह पटेल पूर्व विधायक लालू प्रसाद जिला प्रभारी रणजीत सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख ,सुखलाल बौद्ध वरिष्ठ बसपा कार्यकर्ता, गुलाब सिंह वर्मा जिलाध्यक्ष, शिवबरन वर्मा ,आशुतोष वर्मा ,मनोज वर्मा,लल्लू प्रसाद निषाद,शिवनारायण ,दीपक ,संतोष वर्मा पूर्व मंडल कोऑर्डिनेटर ,विमल वर्मा ,सहित हजारों की संख्या में बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।