स्कूल जा रही शिक्षिका की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, घर में चल रही थी बेटी की शादी की तैयारियां मातम में बदलीं
1 min readविद्यालय जा रही शिक्षिका की टैंकर के चपेट में आने से दर्दनाक मौत, घर में बेटी के विवाह की तैयारियां थी जारी
गोण्डा
जनपद में अपनी बेटी के विवाह के लिए घर में तैयारियां चल रही थीं, लेकिन इसी बीच एक दर्दनाक हादसा हो गया। बुधवार को जनपद बस्ती के विक्रमजोत विकास खंड के ग्राम खेमराजपुर निवासी सविता सिंह (42) की, जो गोंडा जनपद के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय नवाबगंज में शिक्षिका के पद पर तैनात थीं, एक टैंकर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। सविता सिंह मंगलवार की सुबह स्कूटी से विद्यालय के लिए निकली थीं। रास्ते में अयोध्या के बूथ नंबर चार पर एक अनियंत्रित टैंकर ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब उनके घर में बेटी के विवाह की तैयारियों का माहौल था। सविता सिंह की बेटी का विवाह 24 नवंबर को तय था और उस दिन के लिए घर में जोर-शोर से तैयारियां चल रही थीं। लेकिन इस दुर्घटना ने पूरे परिवार को गहरे शोक में डाल दिया। सविता सिंह अपने पति पंकज सिंह, 12 वर्षीय बेटे और बेटी के साथ अयोध्या शहर के कृष्ण नगर कॉलोनी में रहती थीं। इस हादसे की सूचना मिलते ही अयोध्या के श्री राम चिकित्सालय में शुभचिंतकों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। परिवार में शोक की लहर है और हर कोई इस घटना पर विश्वास नहीं कर पा रहा है।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और यह दुखद घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई है।