पूर्व मंत्री व विधायक विनोद सिंह ने क्षेत्र का किया भ्रमण,कई वैवाहिक कार्यक्रम में हुए शामिल
1 min readसुल्तानपुर
विधायक सुल्तानपुर एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने गुरुवार को भ्रमण का जाना क्षेत्रवासियों का हाल। कई वैवाहिक कार्यक्रमों में शामिल हो दी बधाई एवं शुभकामनायें।
गुरुवार को भी सुल्तानपुर विधानसभा से विधायक विनोद सिंह का भ्रमण अभियान जारी रहा। लोगों के यहां पहुंच कर वे मांगलिक कार्यक्रमों में शामिल हुए साथ ही अपनी ओर से बधाई और शुभकामनायें भी दीं। शुरुआत विनोद सिंह ने अभिया गांव से की, जहां प्रधान काशी प्रसाद तिवारी के यहां बेटी के शादी में शामिल हुए और आशीर्वाद प्रदान कर परिवार वालों को बधाई दी। इसके बाद वे मालापुर गांव पहुंचे और अरविंद सिंह के पुत्र के तिलकोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी। यहां के बाद पूर्व मंत्री कुट्टा गांव में सचिन सिंह के परिवार के तिलकोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए और शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही सेमरौना गांव में बीजेपी नेता त्रिनेत्र पाण्डेय की भतीजी की शादी में शामिल हो उन्होंने आशीर्वाद दिया साथ ही परिवार वालों को बधाई दी। इसके बाद वे कटावाँ गांव पहुंचे और श्याम सिंह की बेटी के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हो शुभकामनाएं दी। वहीं पूर्व प्रधान मुन्नू सिंह के यहां भतीजे की शादी में भी शामिल हो उन्होंने आशीर्वाद दिया। इसके बाद विधायक विनोद सिंह सुभाष सिंह इमलिया की भतीजी की शादी में शामिल हुए। परिवार वालों से मिलकर अपनी शुभकामनाएं दी।।इसके साथ ही वे उमेश सिंह की बेटी के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हो अपना आशीर्वाद प्रदान किया। बीजेपी नेता एवं प्रधान हयातनगर रमेश चंद्र शर्मा के पारिवारिक शादी के भी वैवाहिक कार्यक्रम में विधायक सुल्तानपुर एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह पहुंचे और शुभकामनाएं दी। यहां के बाद वे भादर के ग़ाज़ीपुर गांव में अनिल पांडेय के यहां बिटिया की शादी में शामिल हुए और परिवार वालों को बधाई और शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही इन स्थानों पर तमाम लोगों से मिले , हाल चाल लिया और क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा भी की।