November 12, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

बारुन बाजार में डीएपी की किल्लत,दुकानों की दौड़ लगा रहे किसान

1 min read
Spread the love

बारुन बाजार में डीएपी की किल्लत,दुकानों की दौड़ लगा रहे किसान

जिला कृषि अधिकारी ने कहा जल्द उपलब्ध होगी डीएपी उर्वरक

मिल्कीपुर।

मिल्कीपुर क्षेत्र की प्रमुख बाजारों में से एक बारुन बाजार में उर्वरक की दुकानों पर डीएपी न होने से किसान परेशान हैं।बारुन बाजार में दर्जनों निजी उर्वरक की दुकानों समेत एक साधन सहकारी समिति मौजूद हैं।रवी सीजन की बुवाई का मुख्य समय होने के कारण इस समय किसानों को डीएपी उर्वरक की सख्त आवश्यकता है परंतु बाजार की प्रमुख उर्वरक दुकानों पर डीएपी नदारद होने के कारण किसान हलकान है।क्षेत्रीय किसान रामतीरथ,बलराम यादव,मुमताज अहमद आदि ने आरोप लगाया कि वह डीएपी उर्वरक के लिए पिछले दो-तीन दिनों से एक दुकान से दूसरे दुकान पर चक्कर लगा रहे हैं परंतु उन्हें पूरे बाजार में कहीं भी डीएपी उर्वरक नहीं मिल रही है।इस संबंध में जिला कृषि अधिकारी ओपी मिश्रा ने बताया कि जिले में उर्वरक कि कहीं कोई कमी नहीं है यदि बाजार में डीएपी उर्वरक की अनुपलब्धता है तो उसे जल्द दूर कर उपलब्ध कराया जाएगा।साधन सहकारी समिति बारुन पर कार्यरत आंकिक विक्रेता सुनील सिंह ने बताया कि समिति पर इस समय एनपीएस उर्वरक उपलब्ध है तथा डीएपी एक-दो दिन में समिति पर आ जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *