माॅं की गोद संस्कारशाला संगठन द्वारा स्व० सावित्री सिंह की स्मृति में आदर्श ग्राम बड़ोखर खुर्द बाॅंदा में प्रशासनिक अधिकारियों तथा समाजसेवियों ने किया वृहद वृक्षारोपण
1 min readमाॅं की गोद संस्कारशाला संगठन द्वारा स्व० सावित्री सिंह की स्मृति में आदर्श ग्राम बड़ोखर खुर्द बाॅंदा में प्रशासनिक अधिकारियों तथा समाजसेवियों ने किया वृहद वृक्षारोपण
बड़ोखर खुर्द बाॅंदा, 7 नवंबर 2024
आदर्श ग्राम बड़ोखर खुर्द बाॅंदा में माॅं की गोद संस्कारशाला के संस्थापक एवं समाजसेवी पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी सबल सिंह ने जीव-जगत के कल्याणार्थ तथा पर्यावरण में आक्सीजन संवर्द्धन हेतु पर्यावरण संस्कार को एक सार्थक दिशा प्रदान करते हुये वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन अपने आक्सीजन बाग में किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डी एफ ओ बाॅंदा संभाग अरविंद कुमार ने वृक्षारोपण करते हुये कहा कि हम प्रकृति से निरंतर प्राणवायु लेते हैं किन्तु बदले में यदि हमने अपने जीवन में पाॅंच वृक्ष भी तैयार नहीं किये तो निश्चित ही हमारा जीवन व्यर्थ है तथा प्रकृति के प्रति हमारी लापरवाही का परिचायक है।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में लेखाधिकारी प्रदीप सिंह तथा अध्यक्षता कर रहे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा बाॅंदा के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह परिहार ने भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति सभी को जागरूक किया। इस पावन तथा दिव्य अवसर पर डा० जे० एस० परिहार, राजयोगी ई० ओमप्रकाश मसुरहा, पतिराखन सिंह चंदेल, विष्णु ओमर, अंजय ओमर, शैलेन्द्र सिंह बुंदेला, नवीन निगम, मोतीलाल चौरसिया, प्रशांत सिंह भदौरिया, प्रदीप द्विवेदी, छेदीलाल पटेल, बी के सिंह, सौरभ यादव, उमंग राज सिंह, अभिनव सिंह हर्ष, मईयादीन पाल, सुनील कुमार आदि प्रमुख रूप से सहभागी रहे जिन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुये वृक्षारोपण किया। जनकल्याण की भावना से संस्कारशाला संगठन के माध्यम से समाज चिंतकों द्वारा इस प्रकार के दिव्य कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर हो रहा है जिससे समाज को सार्थक दिशा में ले जाने का सकारात्मक प्रयास अत्यंत ही प्रेरणादायक एवं अनुकरणीय है।
उमंग सिंह ब्यूरो चीफ बाॅंदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703