सरकारी ज़मीन पर हो रहे अवैध कब्जे को रोकने गए ग्राम प्रधान के साथ मार पीट
1 min readसुलतानपुर
जनपद के कूरेभार थाना क्षेत्र में ग्राम प्रधान की पिटाई का मामला थमने का नाम नही ले रहा है । लगातार दो दिन में दो ग्राम प्रधान के ऊपर ईंट , पत्थर से हमला करने का मामला कूरेभार थाने तक पहुँचा । जिसमे एक पुरुष प्रधान ने काफी मान मनौव्वल के बाद घटना में सुलह समझौता कर लिया । लेकिन दूसरी घटना में महिला प्रधान समेत परिजनों पर ईट पत्थर से हमला करने के मामले में कूरेभार पुलिस को मुकदमा दर्ज करने की तहरीर देकर पुलिस से न्याय की गोहर लगाई । तो दूसरे पक्ष के लोगो ने महिला प्रधान समेत परिजनों के विरुद्ध मारपीट की तहरीर दी है । पुलिस दोनों तरफ से मिली तहरीर पर घायलों को मेडिकल के लिए कूरेभार अस्पताल भेजा है । बताया जाता है कि दूसरी घटना में घायल महिला प्रधान के द्वारा सरकारी जमीन पर हो रहे अबैध कब्जे को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है ।
