बीस वर्षीय युवक की उलटी दस्त से पीड़ित की ईलाज के दौरान हुई मौत
1 min readअयोध्या बीकापुर।
विकासखंड क्षेत्र के सहजपुर धमैया गांव में बीमारी के चलते बाबा की मौत होने के एक सप्ताह बाद 20 वर्षीय नाती के भी मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मच गया। धमैया निवासी शिवकुमार यादव के ज्येष्ठ पुत्र शिवम 20 वर्ष का इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज लखनऊ में शुक्रवार को निधन हो गया। बताया गया कि एक सप्ताह पहले ही मृतक के बाबा राम जगत का अतिसार की बीमारी से निधन हो गया था। बाबा की मृत्यु के बाद से ही मृतक शिवम भी बीमार हो गया। परिजन उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर ले गए। जहां से चिकित्सकों ने लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहीं इलाज के दौरान शुक्रवार को शिवम की मौत हो गई। ग्राम प्रधान रजनी देवी ने बताया कि मृतक युवक बहुत ही होनहार था। सेना भर्ती में अंतिम चरण तक पहुंच गया था। मृतक तीन भाई बहनों में सबसे बड़ा और अभी अविवाहित था। घर पर तमाम लोगों ने पहुंचकर शोक संवेदना जताया।