शारदीय नवरात्रि पर एत्मादपुर क्षेत्र में दुर्गा महोत्सव में भक्तों की उमड़ी भीड़
1 min readशारदीय नवरात्रि पर एत्मादपुर क्षेत्र में दुर्गा महोत्सव की मची धूम
एत्मादपुर में शारदीय नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है। यहां के पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। ग्राम पंचायत रसूलपुर में विशेष अन्य कार्यक्रमों का आयोजन हुआ हैं।,
आगरा
जनपद के ब्लॉक एत्मादपुर में शारदीय नवरात्रि पर्व पर जगह-जगह मां दुर्गा के जयकारे लग रहे हैं। दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान एत्मादपुर सहित विभिन्न स्थानों पर लगे दुर्गा जी के पंडालों में भक्तों के भीड़ उमड़ रही है। एत्मादपुर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत रसूलपुर में 24 वें पथवारी मंदिर पर कुछ झाकियों का आयोजन रखा गया जो कि जिला आगरा और फिरोजाबाद से चलकर कुछ कलाकार मां पथवारी के दरवार में पहुंचें। शारदीय नवरात्र पर विशाल दुर्गा दर्शन-पूजन महोत्सव धूमधाम से आयोजित किया गया। क्षत्रिय करणी सेना परिवार एकीकृत क्षत्रिय परिवार हिंदुस्तान, भारत वर्ष के सोशल मीडिया प्रकोष्ठ एवं आगरा जिला अध्यक्ष कुँवर ठाकुर प्रवीण चौहान ने दर्शन-पूजन कर संपूर्ण सृष्टि के सुख-समृद्धि हेतु प्रार्थना की और आरती में शामिल होकर लोगों का उत्साह वर्धन किया इस अवसर पर समस्त गाँव वासियों अथवा क्षेत्रवासियों एवं सभी श्रद्धालुओं और कार्यकर्ताओं व अन्य आदि उपस्थित रहे।