ग्राम प्रधान के द्वारा कराए जा रहे तालाब निर्माण, से आक्रोशित दबंगों ने किया जानलेवा हमला मुकदमा दर्ज
1 min read
मिल्कीपुर अयोध्या
मिल्कीपुर तहसील के खंडासा थाना क्षेत्र अंतर्गत कंदईकला गांव में तालाब का निर्माण करवा रहे ग्राम प्रधान संतराम सिंह पर दबंगों ने हमला कर उन्हें लहू लुहान कर दिया । इसके बाद उन्हें सीएचसी खंडासा ले जाया गया वहां उनकी हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया पता चला है कि उनके हाथ में फैक्चर हुआ है तथा उन्हें गंभीर चोटें आई हैं ग्राम प्रधान की तहरीर पर खंडासा पुलिस ने 6 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खंडासा थाना क्षेत्र के कंदईकला गांव में ग्राम प्रधान संतराम सिंह नाउ का तालाब गाटा संख्या 99 पर खुदाई का काम करवा रहे थे तालाब की जमीन विवाद को लेकर गांव के ही अरविंद कुमार अशोक हरिप्रसाद रामू राम बहादुर रामखेलावन ने ग्राम प्रधान पर लामबंद होकर हमला कर दिया एक साथ आधा दर्जन के करीब लोगों द्वारा हमले किए जाने से ग्राम प्रधान गंभीर रूप से चोटहिल हो गए हल्ला गुहार होने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और मजदूर वहां पहुंचे और बीच बचाव किया जिसके बाद लाम बंद होकर आये आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में कार्यवाही करते हुए 6 लोगों के विरुद्ध बलवा मारपीट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया तथा तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
इस घटना के बाद ग्राम प्रधान संघ अमानीगंज के अध्यक्ष पवन पांडे ने घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है वहीं दूसरी ओर ग्राम प्रधान कंदईकला ने कहा की मंगलवार को प्रातः 8:30 बजे वह नाउ का तालाब पर मौजूद थे और उसी समय लाम बंद होकर आये लोगों ने उनके ऊपर हमला कर दिया उन्होंने यह भी बताया कि उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है
थानाध्यक्ष खंडासा विवेक कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित प्रधान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है उन्होंने भी बताया कि मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद मामले में और धाराओं को बढ़ा दिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार भी गर्म है। लोगों को कहना है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में बूथ अध्यक्ष के ग्राम प्रधान भाई पर जानलेवा हमला होने के बावजूद भी आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही नहीं हो सकी है। ऐसे में भाजपा कार्यकर्ता भी सुरक्षित नहीं है।