सरकार चली गाँव की ओर कार्यक्रम के तहत युवा कल्याण एवं खेलकूद राज्यमंत्री की अध्यक्षता में तीन ग्राम पंचायतों में लगाईं गयी ग्राम चौपाल
1 min readसरकार चली गाँव की ओर कार्यक्रम के तहत आज
युवा कल्याण एवं खेलकूद राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार प्रभारी मंत्री गिरीश चन्द्र यादव की अध्यक्षता में तीन ग्राम पंचायतों में लगाईं गयी ग्राम चौपाल
अयोध्या
जनपद के हैरिंग्टनगंज विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत घुरेहटा, ग्राम पंचायत सिंधौरा, ग्राम पंचायत पलिया लोहानी में
पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पान्डेय बादल की अध्यक्षता में प्रभारी मंत्री श्री यादव ने सभा को संबोधित करते हुए केंद्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारी सरकार में वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन,दिव्यांग पेंशन,विद्युत आपूर्ति,राशन कार्ड,आयुष्मान कार्ड,प्रधानमंत्री आवास योजना,मुख्यमंत्री आवास योजना के बाबत ग्राम वासियों से वार्ता की और कहा की सरकार की हर योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के सभी को मिल रहा है।
जहाँ पर सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो भी वंचित पात्र लाभार्थी किसी भी योजना से छूटे हैं, उन्हें तत्काल योजनाओं का लाभ दिलाए इसमें किसी प्रकार के लापरवाही न करे क्योंकि माननीय प्रधानमंत्री व यशस्वी मुख्यमंत्री की मंशा साफ सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास
इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के पांच लाभार्थियों को चाभी दी गई तथा तीन -तीन लाभार्थियों को शौचालय का स्वीकृत पत्र दिया। वहीं दो बच्चों का अन्नप्राशन तथा दो गर्भवती महिला का गोद भराई की।
ग्राम चौपाल में मुख्य रूप से परियोजना निदेशक (जि ग्रा वी अभिं ) अयोध्या, खंण्ड विकास अधिकारी अखिलेश मिश्रा, ऐडियो पंचायत अरविन्द कुमार,आई एस बी अबिनाश चतुर्वेदी,ऐड़ियों कोपरेटिव अवधेश कुमार वर्मा, ऐड़ियों एसके ऊषा शर्मा,जेई एमआई अमित कुमार कशौधन,बाल विकास परियोजना अधिकारी ओमप्रकाश सिंह,भाजपा जिला उपाध्यक्ष सरयू दूबे, प्रभारी एड़ियों कृषि उमाशंकर यादव,खाद एवं रसद विभाग मिल्कीपुर,विद्युत विभाग के जेई अरून कुमार वर्मा, व समस्त ग्राम पंचायत विकास अधिकारी व समस्त सम्बंधित ग्राम प्रधान रहे उपास्थित।
राकेश कुमार मिश्रा मंडल ब्यूरो