विभिन्न मांगों को लेकर छात्रों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर किया प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन
1 min readजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे छात्रों ने किया प्रदर्शन व विभिन्न मांगों को लेकर दिया ज्ञापन
बांदा
जनपद के जिला कलेक्ट्रेट परिसर कार्यालय बांदा का है जहां पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बांदा द्वारा बांदा जिले में विभिन्न पॉलिटेक्निक विद्यालयों से डिप्लोमा प्राप्त कर रहे लगभग 70% छात्राओं को ईयर बैक लगाकर फेल करे जाने के संबंध में प्राविधिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के अध्यक्ष को जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में स्टेनो के माध्यम से ज्ञापन भेजा।
विभाग संयोजक नीतीश निगम ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो सदैव छात्र हितों के लिए कार्य करता है।
बाँदा में विभिन्न पॉलिटेक्निक कालेजो से डिल्लोमा कर रहे छात्रो को A.A अपसेन्ट बताकर व छात्रो के परीक्षा परिणाम पर ईयर बैंक लगाकर फेल किया गया है जिसकी जांच की जाए
विद्यार्थी परिषद ने मांग की है कि
- कापियों को दोबारा चेक कराने वाले शुल्क को माफ किया जाय।
- पूरे प्रदेश में आये हुये परीक्षा परिणाम कि जाँच कराने के लिए जाँच कामेटी का गठन किया जाय.
- भविष्य में छात्रो कि समस्या के समाधान के लिए सम्बन्धित सेल की स्थापना की जाए
जिला सह संयोजक आशीष पांडेय ने कहा
विद्यार्थी परिषद की माँगो को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाय अन्यथा हम बड़े आन्दोलन एवं प्रदर्शन के लिए बाध्य होगे इस मौके पर विभाग संयोजक नीतीश कुमार निगम, जिला सह संयोजक आशीष पांडेय,नगर सह मंत्री प्रवीण सिंह,तनय सिंह , रामेंद्र शर्मा ,सत्यम सोनी, अमित कुमार, नीलेश शिवम सोनी, विजय कुमार, मंगलेश,यशवंत सतेंद्र शर्मा, शिव विलास , दिना नाथ ,मोहमद अलकैफ,अभिषेक सिंह, आदि छात्र मौजूद रहे।