अधिवक्ता सभागार में हुई बैठक, नया विजन नया सृजन ही हमारा लक्ष्य – रंगनाथ मिश्र
1 min readमिल्कीपुर अयोध्या
तहसील मिल्कीपुर स्थित अधिवक्ता सभागार में भारत उत्कर्ष पार्टी ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव संबंधित तैयारियों को धार देने के लिए बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रंगनाथ मिश्र ने कहा कि हमारी पार्टी नया विजन नया सृजन के रास्ते पर चल रही है। मिल्कीपुर विधानसभा के लोग समाजवादी पार्टी व भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से आजिज आ चुके हैं और एक नई पार्टी के नए प्रत्याशी को जिताने का मन भी बना चुके हैं। हमारी पार्टी का प्रत्याशी जीतता है तो निश्चित रूप से मैं प्रतिवर्ष विधायक निधि के द्वारा कराए गए कार्य व उसके द्वारा खर्च किए गए पैसे का पाई पाई का हिसाब जनता के सामने प्रस्तुत करूंगा।
विधानसभा मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए भारत उत्कर्ष पार्टी के घोषित प्रत्याशी प्यारे गौतम ने कहा मिल्कीपुर के लोग साफ सुथरा छवि का प्रत्याशी चाहते हैं। आपराधिक छवि वाले व्यक्तियों को मिल्कीपुर की जनता पूरी तरह से नकार चुकी है। बैठक को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रवि प्रकाश द्विवेदी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद किशोर बाजपेई, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेश बाबू गोस्वामी, पूर्वांचल प्रभारी राम अनुज मिश्र, दिनेश दूबे, अशोक कुमार, शेर बहादुर, यशवंत सिंह, अनुज कुमार, रविंद्र मिश्र सहित अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया।