सडक पर हुआ जल भराव व गड्ढे से जनता परेशान आये दिन हो रहे हादसे मुस्तफाबाद सरैया बाजार में त्राहि-त्राहि
1 min read
कादीपुर/ सुलतानपुर
मुस्तफाबाद सरैया बाजार
मामला कादीपुर से दोस्तपुर पक्की सड़क से जुड़ा हुआ है जहां पर सड़क पर पानी भरा हुआ है। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा उत्तर प्रदेश में सड़क गड्ढा मुक्त का दावा करते हैं वहीं कादीपुर विधानसभा 191 कि भाजपा विधायक राजेश गौतम के 7 साल बीत चुके हैं और ढाई वर्ष कार्यकाल बचा हुआ है जबकि 7 साल में दोस्तपुर से डेवाढ़ घाट तक सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। सूत्र बताते हैं कि जिसका टेंडर किसी बड़े व्यक्ति को दिया गया और उसके द्वारा सड़क का निर्माण पूरा नहीं कराया गया। और सड़क का आधा अधूरा निर्माण कर के छोड़ दिया गया जिसका दंड जनता भुगत रही है आखिर जब टेंडर हुआ था तो सड़क का निर्माण पूरा होना चाहिए था। जिस व्यक्ति को टेंडर दिया गया उसका खाता सीज कर आवश्यक कार्रवाई की जानी चाहिए क्योंकि ग्रामीणों की यही मांग है की सड़क का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए। सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण विद्यालय पढ़ने जाने वाली छात्रा व छात्राएं आए दिन कभी बैग गिर जाता है तो कभी पानी बोतल गिर जाता है तो कभी साइकिल लेकर गड्ढे में पढ़ने वाले बच्चों के बैग सहित लेकर गिर जाते हैं। बैटरी रिक्शा चला के सवारी लेकर जाते समय कभी बैटरी रिक्शा पलट जाता है तो कभी मोटरसाइकिल से जाते समय सवारी गिर जाती है हालात या हो गया है कि सड़क चलने लायक नहीं है स्थानीय लोग बताते हैं की 7 साल में जो दुर्दशा इस बाजार की हुई है वह किसी और बाजार की नहीं हुई होगी हकीकत आप लोगों के सामने है और आसपास की ग्रामीण व बाजार वासी एवं राहगीर क्या कह रहे हैं सुनिए आप लोग।
दूरभाष पर बात करने पर पीडब्ल्यूडी विभाग के सुलतानपुर पीडब्ल्यूडी विभाग अधिकारी अरुन कुमार से बात करने पर बताया कि आज रात में सड़क का निर्माण हो जाएगा या कल सुबह होगा